Rajasthan Election 2023: राजस्थान की 11 हॉट सीटों पर RLP ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम दो लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 11 नाम हैं. आइए जानते हैं कि पार्टी ने किसे कहां से टिकट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
डीडवाना:

RLP Candidates Latest List 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने अपने उम्मीदवारों की 9th सूची लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 नाम हैं. आइए जानते हैं कि पार्टी ने किसे कहां से टिकट दिया है. RLP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है. 

अब तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कुल 73 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. आरएलपी के उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस का चुनावी गणित बिगाड़ सकते है. इन सभी सीटों पर अब मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है.

इन 73 उम्मीदवारों में से आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल खुद भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने अपने भाई नारायण बेनीवाल की टिकट काटकर खुद खींवसर से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है.

वही जिन उम्मीदवारों को बेनीवाल ने चुनाव में उतारा है, उनमें से अधिकांश उम्मीदवार कांग्रेस या बीजेपी से बागी होकर आरएलपी में शामिल हुए हैं. इन उम्मीदवारों का अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है. और वह मतदाताओं को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.

यह उम्मीदवार न केवल आरएलपी का वोट बढ़ाएंगे, बल्कि भाजपा और कांग्रेस का चुनावी समीकरण भी बिगाड़ सकते हैं. पिछले चुनाव में भी आरएलपी ने बड़ी संख्या में वोट हासिल किए थे. पिछले चुनाव में आरएलपी ने खींवसर, मेड़ता और भोपालगढ़ की सीटें जीती थी.

Advertisement

राजस्थान चुनाव के लिए RLP की नौवीं लिस्ट

सीकर से सीताराम नायक 

बाड़ी से रेम्बो कुमारी 

मांडलगढ़ से भैरुलाल गुर्जर 

बेंगु से नरेश फौजी 

झोटबाड़ा से जीवन राम सुंडा

उदयपुरवाटी से विकास गिल 

देखें राजस्थान चुनाव के लिए जारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की लिस्ट

इसी के साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10th सूची में निम्नलिखित नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है. उसकी सूची भी नीचे दी गई है.

राजस्थान चुनाव के लिए RLP की दसवीं लिस्ट

डेगाना - लक्ष्मण सिंह मूवाल 

मकराना -अमरा राम चौधरी, उर्फ़ अमर सिंह 

पाली - डुन्गुर राम पटेल 

निम्बाहेड़ा - शम्भू लाल जाट 

अंता - करामात 

देखें राजस्थान चुनाव के लिए जारी 10 वीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की लिस्ट

 कई ऐसी सीटें भी रहीं जहां आरएलपी के उम्मीदवार दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे थे. साथ ही कई उम्मीदवारों की जीत या हार का कारण आरएलपी के उम्मीदवार बने थे. क्योंकि उन्होंने भारी संख्या में वोटों को प्रभावित कर दिया था.