Rajasthan Election 2023: जोधपुर पहुंचे सीएम गहलोत, कल सरदारपुरा से करेंगे नामांकन

नामांकन दाखिल करने के बाद जोधपुर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में एक जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधित करेंगे. जनसभा में पीसीसी कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अशोक गहलोत, फाइल फोटो

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं, इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. मुख्यमंत्री गहलोत अपना नामांकन दाखिल करने के लिए एक दिन पहले ही जोधपुर पहुंचे हैं. कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित चुनाव कार्यालय में विधिवत रूप से शुभ मूहूर्त में सरदारपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

खरगे, गहलोत सभा को करेंगे सम्बोधित

नामांकन दाखिल करने के बाद जोधपुर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में एक जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधित करेंगे. जनसभा में पीसीसी कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

Advertisement
मुख्यमंत्री गहलोत अपना नामांकन दाखिल करने के लिए एक दिन पहले ही जोधपुर पहुंचे हैं. कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित चुनाव कार्यालय में विधिवत रूप से शुभ मूहूर्त में सरदारपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

'विश्वास है सरकार रिपीट होगी'

गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, महंगाई राहत कैंप और 25 लाख के बीमा योजना से लोगों को राहत मिली है. ओपीएस देने के साथ ही 10 गारंटी लागू हुई है. हमने जो कहा है वह किया है, आगे जो 7 गारंटी दी गई है उस पर जनता का विश्वास है. हमें भी विश्वास है कि हमारी सरकार इस बार रिपीट होगी.

Advertisement

ईडी का जो दुरुपयोग हो रहा है

वहीं, गहलोत ने ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी का जो दुरुपयोग हो रहा है उसको जनता समझती है. सरकार गिराने और बनाने का काम हो रहा है. चुनाव चल रहे हैं इसलिए ईडी के छापे पड़ रहे हैं, ईडी पर मनी ट्रांसपोर्ट करने के भी आरोप लग रहे हैं.

Advertisement

'भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं ईडी के लोग'

गहलोत ने ई़डी पर निशाना साधते हुए कहा ईडी के लोग खुद भ्रष्टाचार में राजस्थान में पकड़े जा रहे हैं, आर्थिक अपराध वाले छूट रहे हैं, इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. चुनाव आयोग को चाहिए कि वह इसमें हस्तक्षेप करे. उन्होंने कहा कि एक भी भाजपा नेता के यहां ईडी नहीं गई.

सरकार रिपीट हो जो गारंटी दी है वह पूरी हो

टिकट वितरण के बाद उपजे विवाद को गहलोत ने स्वाभाविक बताया. हम समझाने की कोशिश करेंगे और मुझे विश्वास है कि वह मान जाएंगे. हम चाहते हैं सरकार रिपीट हो जो गारंटी दी है वह पूरी हो और योजनाएं लागू रहे. मीडिया से बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. 

गहलोत के स्वागत में रहा नेताओं का हूजूम

गौरतलब है सीएम गहलोत सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे व पीसीसी कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह दोटासरा के अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस दौरान मोजूद रहेंगे. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की छठी लिस्ट से जोधपुर में बवाल, नामांकन वाले दिन CM अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने का ऐलान