Rajasthan Election 2023: भीलवाड़ा में एक भी जाट प्रत्याशी न होने से नाराज हुए वोटर्स, बीजेपी को दिया अल्टीमेटम, टिकट बदलें वरना...

जाट समाज ने बीजेपी को 29 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है. यदि पार्टी ने प्रत्याशी में बदलाव नहीं किया तो समाज की महापंचायत को बुला कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रत्याशी लादू लाल पितलिया जिनका विरोध है.

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणाओं के बाद कार्यकर्ताओं में अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ने लगा है. भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों में 6 पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने अपने 2 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

भाजपा द्वारा सहाड़ा में उम्मीदवार बनाए गए लादू लाल पितलिया को लेकर उस क्षेत्र में विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. जाट समाज का कहना है कि 42 साल से सहाड़ा विधानसभा सीट से जाट समाज को प्रतिनिधित्व मिल रहा है. लेकिन इस बार समाज की अनदेखी की गई है.

जिस व्यक्ति ने पिछले दो चुनाव में बगावत करते हुए भाजपा को नुकसान पहुंचाया है उस बागी और दागी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाना जमीनी कार्यकर्ताओं का अपमान है.

जाट समाज भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट के नेतृत्व में समाज के लोगों ने एक अहम बैठक करते हुए भाजपा को 29 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया है. 

उम्मीदवार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी 

समाज के वरिष्ठ नेता रूप लाल जाट, सहाड़ा से पूर्व विधायक बालू लाल चौधरी और कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में 29 तारीख तक टिकट नहीं बदलने पर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है.

Advertisement

समाज का कहना है कि या तो भीलवाड़ा जिले की किसी भी विधानसभा सीट से जाट समाज के किसी भी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए या फिर आश्वस्त किया जाए कि आगामी लोकसभा चुनाव में सांसद उम्मीदवार जाट समाज से ही होगा. यदि भाजपा ऐसा नहीं करती है तो समाज महापंचायत कर आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तय करेगा.

जानिए क्यों है विरोध के स्वर

जिले की 7 विधानसभा सीटों में अभी तक भाजपा द्वारा जारी सूची में एक भी जाट प्रत्याशी नहीं है. इस क्षेत्र में सहाड़ा जाट समाज की 42 साल से सीट रही है. इस बार बाग़ी लादू लाल पितलिया को प्रत्याशी बनाने से कार्यकर्ताओं में ख़ासी नाराज़गी है. 

Advertisement

यह है उनकी मांग  

ज़िले की किसी भी विधान सभा सीट से जाट व्यक्ति को प्रतिनिधित्व मिले या लोकसभा चुनाव में किसी जाट व्यक्ति को मौका मिले.

ये पड़ेगा असर 

भीलवाड़ा ज़िले में जाट समाज अपनी ख़ासी पकड़ रखता है. सहाड़ा विधानसभा सीट पर भी जाट मतदाता किसी भी प्रत्याशी की जीत हार का माद्दा रखते हैं. इनकी नाराजगी से भाजपा को नुक़सान उठाना पड़ सकता है. जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है.

Advertisement