राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य सचिन पायलट (Sachin Pilot) बुधवार को अपने टोंक दौरे के दौरान देवली पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का साफा बांधकर और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पायलट ने पहली बार देवली में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने देवली की जनता से कहा, 'मैं आपके बीच हूं और रहूंगा. आप मुझे इस बार 2018 से ज्यादा वोट देकर चुनाव जिताएं, क्योंकि टोंक सीट पर पूरे देश की नजर है.'
'मुझसे जो हो सका मैंने किया'
पायलट ने आगे कहा, 'मैंने कोशिश की कि स्कूल मजबूत बनें, क्योंकि शिक्षा से ही विकास संभव है. आप लोगों ने जो विश्वास और भरोसा मुझ पर जताया है, उसका अहसास मुझे है. जो मुझसे हो सका वह विकास मैंने किया है. आगे भी आचार संहिता लगने से पहले जो भी विकास हम कर सकेंगे, वह हम करेंगे. इस दौरान पायलट ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'महिलाओं को आरक्षण देने वाला बिल भारत सरकार ने तो पारित कर दिया, लेकिन उसमें पेच फंसा दिया है, और 2029 तक यह बिल लटका दिया है.'
2029 से पहले नहीं हो पाएगा लागू
महिला आरक्षण के लिए लाए जा रहे इस बिल की एक प्रति NDTV के पास भी है. इसके अनुसार, अगर ये बिल पास होकर कानून बनता है तब भी वर्ष 2029 के आम चुनाव से पहले महिला आरक्षण लागू किया जाना मुमकिन नहीं होगा. यह कानून तभी लागू होना मुमकिन है, जब निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन और कानून लागू होने के बाद पहलीज नगणना भी हो चुकी हो. भारत में जनगणना वर्ष 2027 में ही होने की संभावना है.
बीजेपी की यात्रा पर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन संकल्प यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा, '9 साल तक भाजपा वाले भाषण देते रहे, पर काम कुछ नहीं किया. अब रथों पर सवार होकर घूम घूमकर भाषण दे रहे हैं. जनता सब जानती है.'
टोंक से चुनाव लड़ेंगे पायलट?
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने कहा कि हम सचिन पायलट साहब को कहीं नहीं जाने देंगे. हम कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से भी यही मांग करते हैं कि सचिन पायलट साहब को टोंक से ही चुनाव लड़ाया जाए. पायलट ने टोंक से चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'जो जीत पहले दी थी, उससे बड़ी जीत आप देंगे, क्योंकि पूरा देश देख रहा है.'