Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नामांकन के पहले दिन सिर्फ 8 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, घाटोल की हो रही चर्चा

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 नवम्बर है. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी और नामांकन पत्रों की जांच सात नवम्बर को की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Rajasthan Election News: राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल करने में सुस्ती देखी गयी. पहले दिन राज्य में 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

राज्य में पहले दिन 7 उम्मीदवारों ने गंगानगर, गढ़ी, भीलवाड़ा, बहरोड़, बानसूर, नोखा और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1-1 नामांकन पत्र और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए है.

नामांकन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले शपथ पत्र को निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. शपथ पत्र निर्वाचन विभाग के केवायसी-ईसीआई एप (KYC-ECI, APP) पर भी उपलब्ध रहेगा.

ऑनलाइन नामांकन भरने की सुविधा

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को घर बैठे नामांकन दाखिल करने का विकल्प दिया गया है. प्रत्याशी अब घर बैठे भी ऑनलाइन नामांकन दा​खिल कर सकते हैं. यह सुविधा ऐप पर उपलब्ध होगी. प्रत्याशी ऑनलाइन भी नामांकन भर सकते हैं. इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है. हालांकि ऐप पर ऑनलाइन नामांकन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को देना अनिवार्य है. राज्य में पहली बार यह सुविधा दी गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने प्रत्याशी इसका इस्तेमाल करते हैं. 

किसी भी पार्टी ने घोषित नहीं किए सभी प्रत्याशी

अधिसूचना जारी होने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस अभी तक अपने सभी प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं कर पाई है. भाजपा को जहां 76 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी है. वहीं कांग्रेस को 105 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान करना है. इसके बाद ही प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला शुरू होगा. आज सचिन पायलट भी टोंक से नामांकन भरेंगे.

Advertisement