कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में गहलोत खेमे के 5 तो पायलट कैंप के 2 मंत्रियों को टिकट, कोई चौंकाने वाला नाम नहीं

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 43 नाम शामिल हैं. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सचिन पालयट अशोक गहलोत.

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. 43 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में ज्यादातर पुराने चेहरों को ही टिकट मिला है. पार्टी ने 5 निर्दलीय को भी टिकट दिया है. साथ ही दूसरी लिस्ट में 15 मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. जिनमें गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से, बी.डी. कल्ला बीकानेर पश्चिम से, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को कोटपुतली सीट से मैदान में उतारे गए हैं.

खाचरियावास सिविल लाइंस सीट से
इसके अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को जयपुर की सिविल लाइंस सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि उद्योग राज्य मंत्री शकुंतला रावत बानसूर से चुनाव लड़ेंगी. इन मंत्रियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.

Advertisement

पालयट समर्थन ओला और मुरारी लाल को टिकट
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला और मुरारी लाल मीणा को क्रमशः झुंझुनू और दौसा से मैदान में उतारा गया है. लोक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव को वियर (अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.

आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा और राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को क्रमश: लालसोट (अनुसूचित जनजाति) और नवां से मैदान में उतारा गया है. श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी सांचौर विधानसभा सीट से, राजस्व मंत्री रामलाल जाट मांडल से और जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया बांसवाड़ा (अनुसूचित जनजाति) सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में मंत्रियों को टिकट

• गोविंद राम मेघवाल

• बुलाकी दास कल्ला

• बृजेंद्र ओला

• राजेंद्र सिंह यादव

• प्रताप सिंह खाचरियावास

• शकुंतला रावत

• विश्वेंद्र सिंह

• भजन लाल जाटव

• मुरारी लाल मीणा

• परसादी लाल मीणा

• सुखराम बिश्नोई

• अर्जुन बामनिया

• उदय लाल आंजना

• रामलाल जाट

• प्रमोद जैन भाया

कांग्रेस ने अभी तक 76 उम्मीदवार तय किए

कांग्रेस ने अब तक राजस्थान चुनाव के लिए 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शनिवार को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी. कांग्रेस की लिस्ट में पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत (अनुसूचित जाति) सीट से मैदान में उतारा गया है. मालूम हो कि राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, इन 43 उम्मीदवारों के नाम, देखें पूरी लिस्ट