राजस्थान में बिजली हुई 350 रुपये तक महंगी! उपभोक्ताओं के बिल में बढ़ा फ्यूल सरचार्ज का भार

बिजली उपभोक्ताओं पर 1 रुपये प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज लगाया गया है  जो नए टैरिफ के आदेश के मुताबिक है. कंपनियां अब पुराने बकाया फ्यूल सरचार्ज की भी वसूली कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Electricity Bill Increase: राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में अब बिजली महंगी हो गई है. ऐसा इसलिए कि बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं से अतिरिक्त चार्ज वसूल रही है. बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं के पास जो बिल आए हैं, उसमें 13 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज जोड़ दिया गया है. ऐसे में करीब 350 रुपये तक बिल बढ़ गया है. वहीं कंपनियां अब पुराने बकाया फ्यूल सरचार्ज की भी वसूली कर रही है. 

24 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिल में जुटा फ्यूल सरचार्ज

डिस्कॉम अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है कि करीब 24 लाख लोगों के बिलों में बकाया फ्यूल सरचार्ज जोड़ा गया है. यह वहीं चार्ज है जो साल 2022-24 की अंतिम तिमाही में बकाया था. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ कैटगरी का भार सरकार सब्सिडी के रूप में दे रही है. लेकिन इसके अलावा 7 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से स्पेशल फ्यूल सरचार्ज अलग से लगाया गया है जो बिल में जोड़ा गया है. 

बेस फ्यूल सरचार्ज को बिल में शामिल किया जाएगा

बिजली उपभोक्ताओं पर 1 रुपये प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज लगाया गया है  जो नए टैरिफ के आदेश के मुताबिक है. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है कि DISCOM पर मौजूदा करीब 50 हजार करोड़ रुपये के रेगुलेटरी एसेट्स का बोझ कम किया जा सके. अधिकारियों के मुताबिक, इसी रेगुलेटरी सरचार्ज में बेस फ्यूल सरचार्ज को बिल में शामिल किया जाएगा. जबकि बकाया अलग से वसूला जाएगा.

यानी भविष्य में फ्यूल सरचार्ज अलग से जोड़कर बिल में नहीं दिया जाएगा. लेकिन टैरिफ ऑडर्र लागू होने से पहले वाली बकाया राशि की वसूली कंपनियों ने अब वसूलना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: 100000 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ ASI, भागने में टूटा पैर... एसीबी ने पीछा कर दबोचा