विज्ञापन

Rajasthan: किसान का घर जलकर हुआ खाक, रोटी के पड़े लाले... 7 बकरियां भी जिंदा जलीं

अज्ञात कारणों के किसान के घर आग लग गई. देखते ही देखते उसका घर जलकर राख हो गया और 7 बकरियां जलकर मर गईं.

Rajasthan: किसान का घर जलकर हुआ खाक, रोटी के पड़े लाले... 7 बकरियां भी जिंदा जलीं
घर जलकर राख

Rajasthan News: गर्मी शुरू होते ही राजस्थान के कई इलाकों से आग लगने की खबर सामने आने लगी है. ऐसा ही एक मामला धौलपुर जिले से भी सामने आया. जहां बकरी पालन कर रहे गरीब किसान बकरियां आग में जल गई. दरअसल सैंपऊ थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते एक छप्परपोश मकान में आग लग गई. इस आग हादसे में किसान की सात बकरी जिंदा जलकर मर गई है. किसान परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है.

देखते ही राख हो गया छप्परपोश का मकान

पीड़ित मुकेश कुमार पुत्र टीकम सिंह निवासी जसवंतपुरा ने बताया गुरुवार दोपहर को अचानक उसके छप्परपोश मकान में आग लग गई. तेज धूप और हवा होने की वजह से आग ने पल भर में समूचे छप्परपोश को आगोश में ले लिया. आधे घंटे के अंदर छप्पर पोश मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

आग लगने से 7 बकरियों की मौत

किसान ने बताया आग में 7 बकरी जिंदा जलकर मर गई है. बकरी पालन के अलावा आजीविका का दूसरा जरिया नहीं था. किसान ने बताया बकरी पालन के माध्यम से परिवार का भरण पोषण होता था. किसान परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है. गुरुवार को हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान एएसआई अजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पुलिस आग हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व में लगी भीषण आग, धधक उठे शाहबाद के जंगल; बुझाने में जुटा प्रशासन

Jaisalmer: 20 साल के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, केस में पुलिस की मदद न मिलने से था नाराज

लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व में लगी भीषण आग, धधक उठे शाहबाद के जंगल; बुझाने में जुटा प्रशासन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close