Rajasthan: कच्चे मकान में फटा LPG सिलेंडर, मची अफरातफरी... दूर-दूर तक फैले धुएं के गुब्बार

घटना की सूचना मिलते ही बस्सी और जयपुर से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.  जानकारी के अनुसार गैस लीकेज के चलते यह ब्लास्ट होने की संभावना जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना में फटा सिलेंडर

Jaipur Cylinder Burst: राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके से एक दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बस्सी थाना क्षेत्र के बैनाडा मोड़ के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बने कच्चे मकान में सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने का धमाका इतना तेज था कि मकान में भीषण आग लग गई. इस आग से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई. सिलेंडर फटने के दौरान हुए तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आया.

सिलेंडर फटने के बाद मौके की स्थिति

मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

तेजी से उठ रहीं आग की लपटों के बीच गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही बस्सी और जयपुर से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.

Advertisement

गैस लीकेज के चलते हादसा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गैस लीकेज के चलते यह ब्लास्ट होने की संभावना जताई जा रही है. मौके पर सब कुछ राख में बिखरा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे को उठा ले गया बाघ, परिजन से मिलने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा

Advertisement

राजस्थान में शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से गुजरात लाई जा रही 1 करोड़ 80 लाख की शराब जब्त

Topics mentioned in this article