SIR-2026: राजस्थान में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR-2026) के तहत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 4 करोड़ गणना प्रपत्र ECI-Net पर अपलोड किए जा चुके हैं. यह उपलब्धि राजस्थान को देशभर में पहले स्थान पर बनाए रखे हुए है.
देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे इस अभियान में राजस्थान अकेला ऐसा राज्य है जहां 3000 से अधिक बूथों पर 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है. कई पंचायतें भी पूर्ण डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रही हैं. BLO सम्मान अभियान भी तेजी से आगे बढ़ा है और अब 1800 से ज्यादा उत्कृष्ट बूथ लेवल ऑफिसर्स सम्मानित किए जा चुके हैं.
बाड़मेर 85 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ पहले नंबर पर
जिला स्तर पर बाड़मेर 85 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है. वहीं बालोतरा और सलूंबर जिले भी 80 प्रतिशत से अधिक अपलोडिंग के साथ शीर्ष जिलों में शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्रों में बायतु 90 प्रतिशत से अधिक प्रपत्र अपलोड कर प्रदेश में सबसे आगे है. बाड़ी और वैर भी क्रमश: 88 और 87 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. कुल 26 विधानसभा क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है.
CEC ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों की सराहना की
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों की सराहना की और जहां प्रगति धीमी है, वहां BLOs को अतिरिक्त संसाधन, डिजिटल उपकरण और प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. प्रदेश में अब तक 3000 से अधिक BLO अपने बूथ पर 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर चुके हैं. बीते पाँच दिनों में बालोतरा, करौली, सीकर, डूंगरपुर और झुंझुनूं ने सबसे तेजी दिखाई है, जबकि जयपुर, ब्यावर, अजमेर, पाली और सिरोही में गति धीमी रही.
मीडिया और सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल
इसके साथ ही मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जा रहा है. महाजन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि voters.eci.gov.in पोर्टल के उपयोग और Search by Name सुविधा के प्रचार के लिए मीडिया और सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल किया जाए. कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर आधारित छोटे वीडियो भी दिखाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवा डिजिटल तरीके से जुड़ सकें.