लोकनाट्य कलाकार कर रहे थे मंचन, तभी थम गई दिल की धड़कन

फलोदी में मंचन के दौरान एक कलाकार मंच पर ही गिर गया. जब वह काफी देर तक नहीं उठा, तो उसे अस्पताल ले जाया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के फलोदी में मंचन के दौरान कलाकार शांतिलाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. (फाइल फोटो)

राजस्थान के फलोदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया.  रविवार (25 मई) तड़के लोकनाट्य ‘राजा भतृहरि रमत' के मंचन के दौरान कलाकार शांतिलाल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.  वे मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे, तभी उनकी दिल की धड़कन थम गई.  मंच पर मौजूद अन्य कलाकारों और दर्शकों में शोक की लहर दौड़ गई. तालियों की गड़गड़ाहट अचानक सन्नाटे में बदल गई और मंचन को बीच में ही रोकना पड़ा. 

अभ‍िनय के दौरान सीने में दर्द शुरू हो गया   

फलोदी के मगरिया चौक में शनिवार रात 9 बजे रमत का आयोजन शुरू हुआ था.  रातभर इस लोकनाट्य में कई कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे थे.  शांतिलाल ने ‘राजा भतृहरि' प्रसंग में मृगणी का किरदार निभाया था.  वे मंच पर अभिनय कर रहे थे, तभी रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे उन्हें अचानक चक्कर आया और सीने में तेज़ दर्द शुरू हो गया.  दर्द महसूस होते ही वे मंच पर ही गिर पड़े. 

कलाकार शां‍त‍िलाल की मौत हो गई.

काफी देर तक नहीं उठे तो अस्‍पताल ले गए 

मंच पर मौजूद अन्य कलाकारों और दर्शकों को शुरू में कुछ समझ नहीं आया. जब काफी देर तक वे नहीं उठे तो सभी घबरा गए, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  कलाकार शांतिलाल का इस तरह मंच पर ही निधन हो गया. कलाकारों में शोक की लहर है. 

यह भी पढ़ें: SI भर्ती मामले में हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई, सरकार ने फिर मांगा समय