Rajasthan Fourth Grade Exam: राजस्थान में चपरासी प्रत्यक्ष भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित हुई. प्रदेशभर में 53,749 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा में पूरे राजस्थान से 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. परीक्षा कुल 6 पारियों में हुई.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार कुल हाजिरी औसत 85.68 फ़ीसद रही. 19 सितंबर की पहली शिफ्ट में 84.42 फ़ीसद, दूसरी शिफ्ट में 85.29 फ़ीसद, 20 सितंबर की पहली शिफ्ट में 85.62 फ़ीसद और दूसरी शिफ्ट में 86.19 फ़ीसद, जबकि 21 सितंबर की दोनों शिफ्टों में हाजिरी 86.28 फ़ीसद रही. कुल 24,71,066 अभ्यर्थियों में से 21,17,198 उपस्थित रहे और 3,53,868 अनुपस्थित रहे.
महिलाओं के बालों तक को मेटल डिटेक्टर से स्कैन किया गया
परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जयपुर में लाख की चूड़ी उतरवाने को लेकर नाराजगी देखी गई जबकि अजमेर और भरतपुर के कई सेंटर्स पर महिलाओं के बालों तक को मेटल डिटेक्टर से स्कैन किया गया. जालोर में अचानक एंबुलेंस पहुंचने से थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया.
नाक पर टेप लगाकर प्रवेश दिया गया
उदयपुर में एक महिला कैंडिडेट की नोज पिन नहीं उतरी तो नाक पर टेप लगाकर प्रवेश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर फुल स्लीव्स वाली शर्ट पहनने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी गई. जूते पहनकर आए कैंडिडेट भी परेशान नजर आए. सुरक्षा एजेंसियां तीन स्तर में अभ्यर्थियों की जांच कर रही थीं. जयपुर में नकल के मामले के बाद विशेष सतर्कता बरती गई.
यह भी पढ़ें- 'मर जाएंगे लेकिन बांध नहीं बनने देंगे' डूंगरी डैम का विरोध तेज़, सवाई माधोपुर में विशाल महापंचायत
SOG ने किया 50 करोड़ की ठगी का खुलासा, अलग-अलग कंपनी बनाकर लोगों को दिया लकी ड्रॉ का लालच