राजस्थान में अमेरिका से आयतित कोयले को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा, डस्ट मिलाकर रोजाना कमा रहे थे एक से डेढ़ लाख रुपये

गिरोह के लोग ट्रक चालकों से 5-7 हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से कोयला खरीदते थे और ट्रक में नकली डस्ट कोयला मिलाकर आगे भेज देते थे. इस तरह से वे रोजाना 15-20 टन कोयला चुराकर ये लोग 1 से 1.5 लाख रुपये कमा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में अमेरिका से आने वाले कोयले को लेकर करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. पुलिस ने कोयले में मिलावट कर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है और करोड़ों रुपये का माल भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, मिलावट करके सीमेंट और स्टील फैक्ट्रियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा था. 

कोयला चोरी की मिल रही थी सूचनाएं

पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ समय से सीआईडी टीम को अमेरिकी कोयले (पेटकॉक) की चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं. जांच शुरू हुई तो पता चला कि गुजरात के कोयला माफिया सिरोही के पिण्डवाड़ा-आबूरोड हाईवे पर एक बंद पड़ी फैक्ट्री में ये धंधा चला रहे थे. ये लोग ट्रक ड्राइवरों को पैसे का लालच देकर उनके ट्रकों से 5 से 10 टन शुद्ध कोयला निकलवा लेते थे.

डस्ट डालकर कर रहे थे फर्जीवाड़ा

फिर उसकी जगह नकली कोयला पाउडर डस्ट डालकर ट्रक को आगे भेज देते थे. चोरी किया गया कोयला वो छोटी-मोटी फैक्ट्रियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. जानकारी मिली कि गुजरात के कुछ कोयला माफियाओं ने पिंडवाड़ा-आबूरोड राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भुजेला पर एक बंद फैक्ट्री किराए पर ले रखी थी.

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को भुजेला हाईवे पर तुलसी होटल के पीछे एक संदिग्ध फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो ट्रक, एक लोडर, एक डोजर मशीन जब्त की और इरफान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इरफान गुजरात का रहने वाला है. 

Advertisement

हर दिन कमाते थे 1-1.5 लाख रुपये

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे ट्रक चालकों से 5-7 हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से कोयला खरीदते थे और ट्रक में नकली डस्ट कोयला मिलाकर आगे भेज देते थे. इस तरह से वे रोजाना 15-20 टन कोयला चुराकर ये लोग 1 से 1.5 लाख रुपये कमा रहे थे. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: कोटा के गांवों में बाढ़ के हालात, मंत्री मदन दिलावर ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए सर्वे के निर्देश

Advertisement

अजमेर में 36 घंटे से मूसलाधार बारिश, घरों ने निकलना हुआ मुश्किल... विधानसभा अध्यक्ष देवनानी निरीक्षण पर निकले