विज्ञापन

राजस्थान ने तुर्की को दिया बड़ा झटका, AKU विश्वविद्यालय के साथ MOU किया रद्द

राजस्थान में जयपुर के हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (HJU) ने तुर्किए की Afyon Kocatepe University के साथ शैक्षणिक समझौता रद्द कर दिया.  

राजस्थान ने तुर्की को दिया बड़ा झटका, AKU विश्वविद्यालय के साथ MOU किया रद्द
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय.

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (HJU) ने तुर्किए की Afyon Kocatepe University (AKU) के साथ हुए शैक्षणिक समझौते (MOU) को रद्द कर दिया है. यह कदम तुर्किए के भारत विरोधी रुख और पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में दिए बयानों के खिलाफ उठाया गया है. यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को ध्यान में रखते हुए लिया गया.

राष्ट्रीय हित में लिया गया फैसला

HJU और AKU के बीच 22 जून, 2024 को हुए समझौते के तहत दोनों संस्थान शोध और शैक्षणिक आदान-प्रदान करते थे. लेकिन तुर्किए के हालिया भारत विरोधी बयानों ने HJU को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने कहा कि तुर्किए का पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा होना भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. ऐसे में तुर्किए की किसी संस्था से संबंध रखना उचित नहीं है.

MOU हुआ तत्काल निलंबित 

HJU ने AKU को आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया है कि MOU को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. समझौते की शर्तों के अनुसार, यह तीन महीने में पूरी तरह रद्द हो जाएगा.

विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन कर भारत की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. ऐसे देश की यूनिवर्सिटी से सहयोग राष्ट्रहित के खिलाफ है.

पहलगाम हमले ने बढ़ाया जनाक्रोश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है. तुर्किए ने इस दौरान पाकिस्तान का खुलकर समर्थन कर भारत में गुस्सा भड़काया. इससे पहले उदयपुर के मार्बल व्यापारियों ने भी तुर्किए से कारोबारी रिश्ते तोड़ दिए थे.

भारत समझौता नहीं करेगा

HJU का यह कदम तुर्किए को सख्त संदेश देता है कि भारत अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा. यह घटना भारत-तुर्किए रिश्तों में तनाव को और बढ़ा सकती है. देशवासियों से अपील है कि वे राष्ट्रहित में एकजुट रहें.

यह भी पढ़ें- ACB Action: ASP घूस कांड में हुआ डिटेन, दो दलालों के जरिए कई विभागों से रिश्वत की वसूली... 13 लाख बरामद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close