Rajasthan: राजस्‍थान को म‍िलने वाले हैं 32 नए IAS और IPS, 19 RAS और 5 RPS का होगा प्रमोशन  

Rajasthan: राजस्थान में फिलहाल IAS के 45 पद खाली हैं. 46 अफसरों के पास दो-दो विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है. नए अधिकारियों की तैनाती से प्रशासनिक व्यवस्था को स्थायित्व और गति मिलने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan: प्रशासनिक अधिकारियों के खाली पदों से जूझ रही राजस्थान सरकार को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. राज्य को 32 नए अफसर मिलने जा रहे हैं, जिनमें से 27 अधिकारी राज्य सेवाओं से प्रमोट होकर IAS और IPS बनेंगे. इनमें 19 अफसर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) से और 8 अन्य सेवाओं से चयनित होंगे. वहीं राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 5 अफसरों को IPS के रूप में पदोन्नति मिलेगी.

जून तक प्रक्रि‍या पूरी कर ली जाएगी 

2024 की रिक्तियों के विरुद्ध RAS के 19 पदों के लिए राज्य सरकार ने 57 योग्य अफसरों की सूची केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेज दी है. मई में इंटरव्यू संभावित हैं और जून तक पूरी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

मेर‍िट के आधार पर RAS अफसरों का होगा चयन 

RAS अफसरों का चयन मेरिट और ACR के आधार पर होगा. साफ-सुथरी छवि वाले अफसरों की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. प्रमोशन प्रक्रिया में इस बार 1997 और 1998 बैच के अफसरों को प्रमुखता दी जा रही है. इससे पहले 2023 में 11 अफसरों को IAS पद पर पदोन्नति मिली थी, जिनमें शाहीन अली खान, आकाश तोमर, मनीष गोयल और अजय असवाल जैसे नाम शामिल हैं.

स्क्रीनिंग कमेटी जल्द गठित की जाएगी

2024 की रिक्तियों के तहत 4 अफसर गैर-RAS सेवाओं से भी IAS बनेंगे. स्क्रीनिंग कमेटी जल्द गठित की जाएगी, जिसके बाद 20 नामों की सूची UPSC को भेजी जाएगी. आरपीएस से 5 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति दी जाएगी. इससे कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अधिकारियों की संख्या बढ़ेगी और ज़मीनी स्तर पर नेतृत्व को बल मिलेगा.

Advertisement

प्रमोशन कोटा अब 101 हो गया 

पिछले साल हुए कैडर रिव्यू के बाद राजस्थान में IAS का कोटा 319 से बढ़ाकर 332 कर दिया गया है. इसी के तहत राज्य सेवा से IAS के लिए पदों की संख्या 81 से बढ़कर 86 और अन्य सेवा से 14 से बढ़ाकर 15 हो गई है. कुल प्रमोशन कोटा अब 101 हो गया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा को गिरफ्तारी वारंट, 14 मई तक सरेंडर का आदेश