सरकारी टीचर का रिश्ता ठुकराकर दुकान पर काम करने वाले नौकर का थामा हाथ, दिल्ली में की शादी

Rajasthan: लड़की बीएससी करने के साथ प्रत‍ियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है. कोच‍िंग जाती थी और कपड़े की दुकान पर काम करने वाले नौकर से उसे प्यार हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सवाई माधोपुर के श्रीगंगापुर स‍िटी की रेणु ने सरकारी टीचर को ठुकराकर प्रेमी से शादी कर ली.

Rajasthan: एक लड़की ने सरकारी शिक्षक से तय रिश्ता ठुकराकर कपड़ों की दुकान पर काम करने वाले युवक से शादी कर ली. यह प्रेम कहानी राजस्थान के गंगापुर सिटी की है, जहां नसिया कॉलोनी की रहने वाली रेणु महावर, जो बीएससी की पढ़ाई कर रही है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग जाती थी, उसे सैनी कॉलोनी के अरविंद से प्रेम हो गया. 

कोच‍िंंग जाते समय हुआ प्‍यार  

कोचिंग जाते समय रेणु अक्सर उस कपड़े की दुकान के सामने से गुजरती थी, जहां अरविंद काम करता था. दोनों रोज एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते थे, और यहीं से उनकी कहानी शुरू हुई. रेणु ने फेसबुक पर अरविंद को सर्च किया, दोनों में दोस्ती हुई और फिर मैसेंजर पर बातचीत शुरू हो गई. जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर ले लिए और बातचीत का सिलसिला गहरा होता चला गया. 

क‍िसी को भनक तक नहीं लगी 

धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे. करीब दो साल तक उनका ये रिश्ता छुपकर चलता रहा. रेणु ने इस बारे में किसी को भनक तक नहीं लगने दी. दोनों ने एक-दूसरे से शादी का फैसला कर लिया, हालांकि वे अलग-अलग जातियों से हैं. रेणु दलित है और अरविंद ओबीसी वर्ग से आता है. 

रेणु का टीचर से र‍िश्‍ता तय हुआ था  

अरविंद ने अपने घर वालों को इस रिश्ते के बारे में पहले ही बता दिया था. जबकि, रेणु ने नहीं बताया. रेणु की सगाई बामनवास ब्लॉक के गांव भांवरा में एक सरकारी अध्यापक से तय कर दी गई थी. लेकिन रेणु पहले ही अरविंद को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार कर चुकी थी. जब हालात मुश्किल हुए तो दोनों ने घर से भागकर शादी करने का निर्णय लिया. 

Advertisement

ब‍िना बताए घर से चली गई रेणु 

कुछ दिन पहले रेणु अपने घरवालों को बिना बताए अरविंद के साथ दिल्ली रवाना हो गई. दोनों ने दिल्ली पहुंचकर आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया. इसके बाद एक वकील की मदद से इस विवाह को कानूनी मान्यता भी दिलाई गई. शादी का वीडियो भी वायरल हुआ. 

17 मई को रेणु की शादी थी 

रेणु की शादी 17 मई को तय थी. फिलहाल, यह प्रेम विवाह गंगापुर सिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब तक गंगापुर सिटी पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  रेंट पर गाड़ी लेकर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, जयपुर पुलिस ने 5 को पकड़ा; जेल से मिलती थी कमांड