
Rajasthan: एक लड़की ने सरकारी शिक्षक से तय रिश्ता ठुकराकर कपड़ों की दुकान पर काम करने वाले युवक से शादी कर ली. यह प्रेम कहानी राजस्थान के गंगापुर सिटी की है, जहां नसिया कॉलोनी की रहने वाली रेणु महावर, जो बीएससी की पढ़ाई कर रही है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग जाती थी, उसे सैनी कॉलोनी के अरविंद से प्रेम हो गया.
कोचिंंग जाते समय हुआ प्यार
कोचिंग जाते समय रेणु अक्सर उस कपड़े की दुकान के सामने से गुजरती थी, जहां अरविंद काम करता था. दोनों रोज एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते थे, और यहीं से उनकी कहानी शुरू हुई. रेणु ने फेसबुक पर अरविंद को सर्च किया, दोनों में दोस्ती हुई और फिर मैसेंजर पर बातचीत शुरू हो गई. जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर ले लिए और बातचीत का सिलसिला गहरा होता चला गया.
किसी को भनक तक नहीं लगी
धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे. करीब दो साल तक उनका ये रिश्ता छुपकर चलता रहा. रेणु ने इस बारे में किसी को भनक तक नहीं लगने दी. दोनों ने एक-दूसरे से शादी का फैसला कर लिया, हालांकि वे अलग-अलग जातियों से हैं. रेणु दलित है और अरविंद ओबीसी वर्ग से आता है.
रेणु का टीचर से रिश्ता तय हुआ था
अरविंद ने अपने घर वालों को इस रिश्ते के बारे में पहले ही बता दिया था. जबकि, रेणु ने नहीं बताया. रेणु की सगाई बामनवास ब्लॉक के गांव भांवरा में एक सरकारी अध्यापक से तय कर दी गई थी. लेकिन रेणु पहले ही अरविंद को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार कर चुकी थी. जब हालात मुश्किल हुए तो दोनों ने घर से भागकर शादी करने का निर्णय लिया.
बिना बताए घर से चली गई रेणु
कुछ दिन पहले रेणु अपने घरवालों को बिना बताए अरविंद के साथ दिल्ली रवाना हो गई. दोनों ने दिल्ली पहुंचकर आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया. इसके बाद एक वकील की मदद से इस विवाह को कानूनी मान्यता भी दिलाई गई. शादी का वीडियो भी वायरल हुआ.
17 मई को रेणु की शादी थी
रेणु की शादी 17 मई को तय थी. फिलहाल, यह प्रेम विवाह गंगापुर सिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब तक गंगापुर सिटी पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: रेंट पर गाड़ी लेकर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, जयपुर पुलिस ने 5 को पकड़ा; जेल से मिलती थी कमांड