Rajasthan: गर्मी को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, अब 8 नहीं 7 घंटे करें काम; टास्क पूरा कर जल्दी घर जाने की छूट

Rajasthan Weather: राजस्थान में अब 8 घंटे के काम में 1 घंटे का रेस्ट जरूरी कर दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में अब 8 घंटे के काम में 1 घंटे का रेस्ट जरूरी है.

Rajasthan News: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने लिया अहम फैसला है. इसके तहत अब महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के 8 घंटे की कार्य अवधि में 1 घंटे का विश्राम अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, विश्राम नहीं देने की स्थिति में सिर्फ 7 घंटे काम करवाया जा सकता है. इसके साथ-साथ समय से पहले टास्क पूरा होने पर श्रमिकों के ग्रुप को कार्य स्थल छोड़कर जाने की सशर्त अनुमति भी दी गई. नए नियम के अनुसार, समूह प्रमुख के साइन के बाद कार्य स्थल छोड़ा जा सकता है. एसीएस श्रेया गुहा ने गुरुवार को आदेश जारी कर सभी जिलों के कलेक्टर को ये निर्देश भेज दिए हैं.

राजस्थान में आज बारिश की संभावना

राजस्थान में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से पश्चिमि और उत्तरी जिलों के कुछ हिस्सों में आज और कल बारिश की संभावना है. इससे तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट आएगी, और लोगों को लू से कुछ राहत मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने प्रदेश के 9 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को बिजली गिरने के दौरान सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है. इससे पहले दिन में तेज गर्मी रही और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश से कुछ राहत मिलने लगी.

Advertisement

अगले हफ्ते फिर लू चलने की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को राजस्थान के पिलानी में 44.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी और चूरू में क्रमश: 43.8 डिग्री सेल्सियस और 43.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जबकि बीकानेर और जयपुर में अधिकतम तापमान क्रमश: 43.4 डिग्री सेल्सियस और 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इनमें से कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से छह से आठ डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह फिर लू चलने की आशंका जताई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'राणा सांगा की तरह लड़ते हैं किरोड़ी लाल मीणा', बाबा रामदेव बोले- 'यह अपराजित योद्धा हैं'

ये VIDEO भी देखें