Rajasthan New DGP: "राजस्‍थान सरकार ने जन्‍मद‍िन के तोहफे में द‍िया डीजीपी का पद," केवल 20 द‍िन के ल‍िए म‍िली ज‍िम्‍मेदारी 

Rajasthan New DGP: राजस्‍थान के नए कार्यवाहक डीजीपी डॉ. रव‍ि प्रकाश मेहरडा ने पदभार संभाल ल‍िया है. वे केवल 20 द‍िन ही इस पद पर रहेंगे.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान के नए कार्यवाहक डीजीपी डॉ. रव‍ि प्रकाश मेहरडा ने पदभार संभाल ल‍िया.

Rajasthan New DGP: उत्‍कल रंजन साहू के RPSC के चेयरमन बनने के बाद अब डॉ. रव‍ि प्रकाश मेहरडा को राजस्‍थान के DGP का अत‍िर‍िक्‍त प्रभार द‍िया गया है. बुधवार को नवनियुक्त DGP डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा ने पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण क‍िया. इसके बाद मीडिया से हुए रूबरू हुए. उन्होंने कहा, "30 जून को मेरा रिटायरमेंट है. मेरे पास केवल 20 दिन ही हैं. बेहतर कार्य करने की कोशिश करूंगा."

13 जून को नए DGP का जन्‍मद‍िन  

पदभार संभालने पर पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी. नवनियुक्त डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा, "13 जून को मेरा जन्मदिन है, और राज्य सरकार ने एक तरह से मुझे जन्मदिन का तोहफा द‍िया है. मेरा 20 दिन से भी कम का कार्यकाल है. राजस्थान में बेहतर कानून व्यवस्था के ल‍िए अधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा करूंगा. राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य को पुलिसकर्मी बनाए रखें." उन्होंने ध्येय वाक्य  के अनुरूप काम करने की पुलिसकर्मियों से अपील की है. 

नए डीजीपी ने अध‍िकारी की मीट‍िंंग ली  

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीटिंग ली. मीटिंग में DG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ,  ADG मालिनी अग्रवाल, ADG क्राइम दिनेश, ADG लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिला अपराध पर सख़्ती से निपटें. साइबर ठगी पर लगाम लगाया जाए और राजस्थान में गैंगवार को भी कम किया जाए. 

यूआर साहू की होगी व‍िदाई 

कुछ ही देर में पूर्व DGP यूआर साहू पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे. उनकी व‍िदाई की जाएगी. यूआर साहू की गाड़ी पर रस्सा बांधकर खींचा जाएगा. इस दौरान तमाम IPS अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ACB के DG रवि प्रकाश मेहरडा को यूआर साहू की जगह मिला राजस्थान के DGP का प्रभार