राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक पर सभी की नजर, मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा के बीच... बड़े संदेश देने की तैयारी

बुधवार यानी 19 नवंबर को शाम 4 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक पर सभी की नजर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक को अहम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान में उपचुनाव संपन्न होने के सात ही सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा है. इसके साथ ही सबसे बड़ी चर्चा है कि राजस्थान में भी गुजरात की तर्ज पर मंत्रिमंडल फेरबदल का विस्तार हो सकता है. ऐसे में बुधवार यानी 19 नवंबर को शाम 4 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक पर सभी की नजर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक को अहम माना जा रहा है. यह बैठक अंता विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पहली कैबिनेट बैठक होगी.

बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद ही मंत्री परिषद की भी बैठक करेंगे. यह बैठक भी बुधवार को निर्धारित किया गया है.

बड़े संदेश देने की तैयारी

कैबिनेट बैठक में दिसंबर में सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जा सकती है. मुख्यमंत्री की ओर से प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर पर बड़े संदेश देने की तैयारी मानी जा रही है. सरकारी स्तर पर इन बैठकों को दिसंबर से पहले बड़े फैसलों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.

जन विश्वास बिल का प्रस्ताव पर नहीं होगी बात

बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाने तय हैं. सबसे प्रमुख प्रस्ताव ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर से संबंधित है जिसके अनुमोदन की संभावना है, ताकि राज्य में वैश्विक कंपनियों के निवेश और रोजगार सृजन का मार्ग सुगम हो सके. हालांकि जन विश्वास बिल का प्रस्ताव इस बैठक में शामिल नहीं किया जा रहा है. यह विधेयक लगभग 12 पुराने कानूनों के अनावश्यक प्रावधानों को हटाने से जुड़ा है और इसे आगामी विधानसभा सत्र में पारित कराने की तैयारी है. अब इस प्रस्ताव को 26 नवंबर को प्रस्तावित अगली कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है.

Advertisement

उपचुनाव में मिली हार पर हो सकती है चर्चा

इसके अलावा प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक में विस्तार से चर्चा हो सकती है. उपचुनाव में मिली हार के कारणों की भी बैठक में चर्चा संभव है. सरकार के दो वर्ष पूरे होने वाली बड़ी घोषणाओं के अलावा रिफ़ाइनरी प्रोजेक्ट के शुभारंभ को लेकर भी बैठक में चर्चा संभव है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बाड़मेर में रिफ़ाइनरी के शुरू होने को लेकर मुख्यमंत्री घोषणा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में OPS बंद करने की साजिश! विरोध में उतरे हजारों कर्मचारी; आंदोलन की दी चेतावनी