राजस्थान में सरकार ने जारी किया भर्ती परीक्षा 2026 का कैलेंडर, 1 लाख से अधिक पदों पर नौकरी का ऐलान

रोजगार कैलेंडर में वर्षभर चलने वाली 44 भर्ती परीक्षाओं का पूरा विवरण दिया गया है. सरकार का दावा है कि वर्ष 2026 में एक लाख से अधिक सरकारी भर्तियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Government Job Calendar: सीएम भजनलाल शर्मा युवा दिवस पर ने युवाओं के लिए 2026 का भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में वर्षभर चलने वाली 44 भर्ती परीक्षाओं का पूरा विवरण दिया गया है. सरकार का दावा है कि वर्ष 2026 में एक लाख से अधिक सरकारी भर्तियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जनवरी से लेकर दिसंबर तक विभिन्न विभागों में चरणबद्ध तरीके से परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिससे अभ्यर्थियों को पहले से तैयारी की स्पष्ट रूपरेखा मिलेगी और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी.

राजस्थान सरकार इस साल सफाई कर्मचारियों की भर्ती को प्रस्तावित किया है जिसमें 24 हजार से ज्यादा पद शामिल हैं. यह अक्टूबर महीने में भर्ती आ सकती है.

2026 में किस महीने कौन सी भर्ती प्रस्तावित

  • जनवरी माह में प्राध्यापक भर्ती 2025, राजस्थान प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय की विभिन्न विषयों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित होंगी. इनमें सामान्य, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय शामिल हैं. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों के लिए भी जनवरी से मार्च के बीच परीक्षा प्रस्तावित है.
  • फरवरी माह में सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती 2025, कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती 2025 और आयुष मिशन के विभिन्न पदों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
  • मार्च में सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती 2024 की मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है. अप्रैल माह में उप निरीक्षक पुलिस परीक्षा 2025, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा, पशु चिकित्सक अधिकारी भर्ती 2025 और सहायक कृषि अभियंता भर्ती 2025 की परीक्षाएं होंगी.
  • मई माह में प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा फार्मा और विज्ञान विषयों के लिए आयोजित होगी. इसके साथ ही व्याख्याता, व्याख्याता कृषि एवं कोच संयुक्त भर्ती 2025 माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा मई से जून के बीच प्रस्तावित है. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा भी मई माह में होगी.
  • जून माह में महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा, वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है. कांस्टेबल भर्ती में चार हजार पद शामिल हैं. इसके साथ ही लिखित ग्रेड द्वितीय कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा जुलाई माह में आयोजित होगी, जिसमें दस हजार से अधिक पद शामिल हैं.
  • जुलाई और अगस्त में वरिष्ठ अध्यापक संयुक्त भर्ती 2025 माध्यमिक शिक्षा, कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती 2025, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न पद, वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक और बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होंगी.
  • अगस्त माह में सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025 प्रस्तावित है. सितंबर में शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा, निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर भर्ती 2025 और निरीक्षक कारखाना रसायन भर्ती 2025 की परीक्षाएं होंगी.
  • अक्टूबर माह में सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती 2025, सफाई कर्मचारी भर्ती, ऊर्जा विभाग के विभिन्न पदों की परीक्षा आयोजित होगी. सफाई कर्मचारी भर्ती में 24 हजार 793 पद शामिल हैं.
  • नवंबर माह में संरक्षण अधिकारी भर्ती 2025 और कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है. दिसंबर में संविदा तकनीकी एसोसिएट सीधी भर्ती परीक्षा, ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, चिकित्सा अधिकारी भर्ती और नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल भर्ती आयोजित की जाएगी.

राज्य सरकार का कहना है कि भर्ती परीक्षा कैलेंडर से युवाओं को समय प्रबंधन में मदद मिलेगी और बार बार तिथियों में बदलाव की समस्या खत्म होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित राजस्थान के लक्ष्य के केंद्र में युवा हैं और सरकार उन्हें रोजगार देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः RPSC ने RAS भर्ती परीक्षा के जारी किया नया सिलेबस और स्कीम, जानें कहां और कैसे करें डाउनलोड

Advertisement