Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में सिस्टम को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के निर्देशों के बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार (Ambrish Kumar) एक्शन मोड में हैं. शुक्रवार देर रात SMS अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद आज सुबह वे जयपुर में कांवटिया अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच गए.
कांवटिया अस्पताल में मिलीं कई खामियां
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव ने अस्पताल प्रशासन से ड्यूटी चार्ट और कंबल चद्दरों का भी ब्यौरा मांगा तो पता चला कि साल में एक बार भी कांवटिया अस्पताल में भौतिक सत्यापन ही नहीं हो पाया है. कांवटिया अस्पताल के कर्मचारी
स्टॉक का मेंटेन नहीं कर रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा सचिव ने भौतिक सत्यापन की जानकारी मांगी तो कर्मचारी और डॉक्टर्स के पास कोई जवाब नहीं था. अस्पताल में 150 बेड और स्टॉक में 3 हजार कंबल की जानकारी ही बता पाए. ऑक्सीजन प्लांट और अन्य जानकारी पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव ने पायलट मोड पर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी को लेकर भी चर्चा की. अतिरिक्त निदेशक नरेश गोयल मौजूद और विभाग के अधिकारियों का दल भी मौजूद रहा.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लिखा पत्र
इससे पहले देर रात एसएमएस अस्पताल में निरीक्षण के दौरान भी अव्यवस्थाएं पाई गई थीं. चिकित्सा शिक्षा सचिव ने औचक निरीक्षण में मिली लापरवाही के बाद SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी को पत्र लिखा था. पत्र में एसएमएस सहित सभी अस्पतालों मे सख्ती बरतने के आदेश जारी करते हुए अस्पताल में स्टाफ से लेकर डॉक्टर्स को ID कार्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए गए. इसके साथ MAY I HELP YOU सहायकों की नियुक्ति कर उन्हें सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग देने के भी निर्देश दिए गए. इमरजेंसी में सफाई ठेकेदार को माइक्रो सफाई व्यवस्था करने के भी निर्देश शामिल थे. सर्दी के मौसम को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों के लिए कंबल चद्दर उपलब्ध करवाने के लिए भी लिखा गया.
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा, 'सीएम के हमे निर्देश हैं. मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए. हम क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करना चाहते हैं, ताकि पर्ची कटवाने के बाद मरीज को दिक्कत नहीं आए. लाल पीला हरे रंग इंडीकेट करेंगे. कांवटिया अस्पताल में बहुत सारा कबाड़ मिला है. इनको बेचने के निर्देश दिए हैं. अगर कबाड़ नहीं हटाया जाता है तो उसे नोटिस दिया जाएगा. राज्य सरकार की पहली सालगिरह पर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का प्रयास है. एक और नई योजना शुरू करेंगे. ऑनलाइन APPOINTMENT, जिससे मरीज आसानी से डॉक्टर तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में नई पॉलिसी ला सकती है भजनलाल सरकार, जमीन में निवेश करने पर मिलेगी छूट!