Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद राजस्थान में बजरी माफिया पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. शनिवार सुबह धौलपुर जिले में भी एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मनिया एवं निहालगंज थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर मोरधा एवं जलालपुर गांव के पास बजरी माफियाओं की घेराबंदी करके बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्राली एवं खाली दो ट्रॉलियों को जब्त कर लिया है. हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान बजरी माफिया खेतों में कूदकर भागने में कामयाब हो गए हैं.
मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया, 'आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अवैध खनन की रोकथाम के लिए एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.'
मुखबिर से मिली जानकारी के बाद एक्शन
एसएचओ ने बताया, 'स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बजरी माफिया चंबल नदी से बजरी को भरकर मोरधा एवं जलालपुर गांव की तरफ जा रहे हैं. इस पर एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने जलालपुर गांव के पास पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया है. वही कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खेतों से दो खाली ट्रालियों को भी बरामद किया है. पुलिस की दबिश से बजरी माफिया खेतों में कूद कर फरार हो गए है.'
भागते वक्त दो बाइक सवारों को मारी टक्कर
पुलिस की कई टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिन्हें गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भागते वक्त बजरी माफियाओं ने दो बाइकों को भी टक्कर मारी है. दुर्घटना में बाइक चालक बाल-बाल बच गए, जिनका पुलिस पीछा कर रही है.
ये भी पढ़ें:- 'अपने विधायकों पर लगाम लगाएं', बालमुकुंद आचार्य पर FIR होने के बाद जूली ने CM से की अपील
ये VIDEO भी देखें