Rajasthan: सरकार ने झुंझुनूं और हनुमानगढ़ SP को पद से हटाया, अगले आदेश तक के लिए APO

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hanumangarh and Jhunjhunu SP

Rajasthan News: राजस्थान की सरकार की ओर से झुंझुनूं और हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक (SP) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उनके पदों से हटाते हुए APO (पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा) कर दिया है. इसे लेकर कार्मिक विभाग द्वारा एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें झुंझुनूं एसपी और हनुमानगढ़ एसपी को पद से हटा कर APO का आदेश दिया गया है.

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ किया गया है.

Advertisement

डीआईजी पद पर हो चुके हैं प्रमोट

झुंझुनूं में एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ में एसपी अरशद अली को पद से तत्काल हटा दिया गया है. हालांकि अब तक सरकार ने इन दोनों स्थानों पर नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है. वहीं शरद चौधरी और अरशद अली दोनों अधिकारियों का जनवरी 2025 में डीआईजी पद के लिए प्रमोट हो चुके थे. लेकिन प्रमोशन के बावजूद दोनों ही अधिकारी जिले में पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Advertisement

क्या हो रही है चर्चा

झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ किये जाने के बाद प्रदेश में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि इन दोनों जिलों को लेकर पिछले दिनों सरकार के पास कई शिकायतें पहुंची थीं. जिसके बाद सरकार ने गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई की गई. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इन शिकायतों की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं APO लेटर में भी कारण नहीं बताया गया है.

Advertisement

सरकार के इस फैसले को लेकर यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार जिलों की पुलिस कमान को नए सिरे से पुनर्गठित करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अब होगी पुलिस कांस्टेबल के 10000 पदों पर भर्ती, आवेदन करने का अंतिम अवसर