Rajasthan: राजस्थान में बढ़ते करोड़ों के साइबर नेक्सस पर नकेल कसेगी सरकार, मंत्री बेढम ने कहा- सबको पकड़कर भेजेंगे जेल

Rajasthan News: राजस्थान में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विधानसभा में कहा है कि करोड़ों रुपए की ठगी के ये नेटवर्क जल्द ही खत्म हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Rajasthan Politics:  राजस्थान में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर भजनलाल सख्त हो रही है. जिसे लेकर राजस्थान  विधानसभा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में साइबर अपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जो करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है.जिसे खत्म करने के लिए सरकार लगातार एक्टिव मोड पर काम कर रही है.

गंगानगर से कर्नाटक में शिफ्ट हुए 

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने आगे जानाकरी देते हुए कहा कि राज्य के कई साइबर नेक्सस गंगानगर से कर्नाटक में चले गए हैं, जहां उन्होंने संगठित नेटवर्क बना लिया है. इस नेटवर्क के जरिए अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है. राज्य सरकार इस पूरे नेक्सस को तोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है.

Advertisement

नेटवर्क से जुड़े सभी अपराधी होंगे सलाखों के पीछे

उन्होंने इस संबंध में कहा कि राजस्थान पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. अपराधों पर कार्रवाई की यह पहली परत है, जिस पर शिकंजा कसा गया है. आने वाले समय में इस पूरे नेटवर्क से जुड़े सभी अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. मंत्री बेढम ने स्पष्ट किया कि सरकार राज्य में साइबर अपराधों को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा और धोखाधड़ी के पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

Advertisement

सरकार युवाओं के हित में ले रही हर संभव निर्णय

इसके अलावा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी परीक्षाओं में हुई धांधली पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हित में हर संभव निर्णय ले रही है. भजनलाल सरकार सभी परीक्षाएं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रतिबद्ध है. रीट परीक्षा भी निष्पक्ष तरीके से कराई गई. आपको बता दें कि मंत्री बेढम ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुई 21 परीक्षाओं में से 19 के पेपर लीक हो गए थे. इससे राजस्थान के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. अब सरकार की पारदर्शी व्यवस्था से युवाओं का विश्वास लौटा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का सवाल, मंत्री नहीं दे पाए स्पष्ट जवाब; बहस की नौबत आई