IPL 2025 में राजस्थान सरकार की अनोखी पहल, खिलाड़ी करेंगे ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रोत्साहित; मिलेगा सम्मान

राजस्थान सरकार ने इस बार ‘ग्रीन आईपीएल’ थीम पर तीन बड़े नवाचार किए हैं. जिसमें ग्रीन आईपीएल, हर रन के बराबर पेड़ लगाना और ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देना शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के जयपुर में होने वाले मुकाबले इस बार सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि पर्यावण और समाजसेवा का संदेश भी देंगे. राजस्थान सरकार ने इस बार ‘ग्रीन आईपीएल' थीम पर तीन बड़े नवाचार किए हैं. जिसमें ग्रीन आईपीएल, हर रन के बराबर पेड़ लगाना और ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देना शामिल है. खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सजकता और खिलाडिय़ों के प्रति स्नेह के चलते इस बार का आईपीएल अनोखा और विशेष रूप बनाने में जुटे हैं. 

मंगलवार को खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने कहा कि स्टेडियम में होने वाले पांच आईपीएल मैंचों में जितने रन बनेंगे, उतने ही पेड़ लगाए जाएंगे. अनुमान के अनुसार, प्रत्येक मैच में औसतन 400 रन बन सकते हैं, जिससे कुल 1500 से 2000 बड़े पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है. मंत्री कर्नल राठौड़़ का फोकस है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान को आईपीएल से जोड़ा जाए, ऐसे में जयपुर में खेलने आने वाले सभी खिलाड़ी स्टेडियम में एक-एक पौधा लगाएंगे. 
 
राजस्थान रॉयल्स के खिलाडिय़ों ने लगाए पौधे

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यहां आने वाले सभी खिलाड़ी एक-एक पौधा लगा रहे हैं. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के राहुल द्रविड़, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरैल ने अपने नाम का पौधा लगाया है. अब अन्य टीमों के खिलाड़ी भी इस अभियान में शामिल होंगे. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जयपुर में आकर पौधारोपण करेंगे.

Advertisement

ऑर्गन डोनर्स के परिवारों को मिलेगा सम्मान

आईपीएल मैचों के दौरान ऑर्गन डोनेशन करने वाले लोगों के परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को भी मैच दिखाने की योजना है, जिससे खेल और समाज के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिल सके. राजस्थान सरकार ऑर्गन और आई डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों से शॉर्ट वीडियो बनवाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मैदान पर मौत! 40 डिग्री गर्मी में 40 ओवर फील्डिंग, 7 ओवर बैटिंग कर गिरा क्रिकेटर

यह वीडियो भी देखेंः