Rajasthan: वनरक्षक पेपर लीक मामले का आरोपी गोविंद तेतरवाल को भेजा जेल, साले की ग‍िरफ्तारी के लिए दब‍िश

Rajasthan: गोविंद की गिरफ्तारी के बाद से ही उसका साला, जो खुद वनरक्षक पद पर कार्यरत है, फरार चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपी गोविंद तेतरवाल को एसओजी ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिय गया.

Rajasthan: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपी गोविंद तेतरवाल को एसओजी द्वारा 11 दिन की पीसी रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार आरोपी गोविंद तेतरवाल ने खुलासा किया हे कि उसने अन्य लोगों को भी पेपर पढ़वाया था, जिससे यह मामला और गहरा गया है. पूछताछ में कई नाम और लिंक सामने आने की संभावना हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

गोविंंद का साला फरार  

गौरतलब है कि गोविंद की गिरफ्तारी के बाद से ही उसका साला, जो खुद वनरक्षक पद पर कार्यरत है, फरार चल रहा है. एसओजी की टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. उसकी भूमिका को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है.

कई और खुलासे की संभावना 

एसओजी अधिकारियों के अनुसार, मामले में और कई खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पेपर लीक गिरोह के नेटवर्क और इसके पीछे की पूरी साजिश की परतें खोलने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. आज आरोपी गोविंद तेतरवाल को एसओजी एएसआई सुनील कुमार और उनकी टीम द्वारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: गुर्जर आरक्षण पर सरकार का बड़ा फैसला, बनाई सब कमेटी; जोगाराम पटेल होंगे अध्‍यक्ष