Rajasthan Jobs: राजस्थान में 52453 पदों पर निकली भर्ती, राज्य के युवाओं को CM भजन लाल का बड़ा तोहफा

Rajasthan Jobs 2024: मुख्यमंत्री भजन लाल ने अपनी सरकार के पहली वर्षगांठ से पहले चतुर्थ श्रेणी के 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने का घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

Rajasthan Govt Jobs Vacancy: राजस्थान में सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ से पहले मुख्यमंत्री भजन लाल (Bhajan Lal Sharma) ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 52453 पदों भर्ती करने का ऐलान किया है. ये भर्ती चतुर्थ श्रेणी के पदों पर की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन कल जारी हो सकता है. 

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन बोर्ड के मुताबिक, चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 21 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 19 अप्रैल 2025 तक चलेगी. बोर्ड ने आवेदकों को सलाह दी कि लास्ट डेट का इंतजार किए बिना निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें.

भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख

चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 की संभावित तारीख 18 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा की स्कीम, रिक्त पदों का वर्गीकरण के बारे में जानकारी विस्तृत विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अलग से जारी किया जाएगा. 

50 हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कम्प्यूटर आधारित (CBT)/ टेबलेट आधारित/ ऑफलाइन (OMR) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है. 

सीनियर टीचर के पदों पर निकली भर्ती

इससे पहले आज ही राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher Vacancy) के दो हजार से पदों पर भर्ती का नोटिफिकेश जारी किया है. हिंदी, अंग्रेजी और गणित समेत 8 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के कुल 2129 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें  गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 1727 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित क्षेत्र में विभिन्न विषय पर वरिष्ठ अध्यापक के 402 पद हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी, जो 24 जनवरी 2025 तक चलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- REET 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 27 फरवरी को होगी परीक्षा; जानें कब से कर सकेंगे आवेदन