Rajasthan Jobs: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और लास्ट डेट

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2024: वरिष्ठ अध्यापक के कुल 2129 पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 1727 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित क्षेत्र में विभिन्न विषय पर वरिष्ठ अध्यापक के 402 पद हैं. निर्धारित समय के बाद आवेदन पत्र को संशोधित नहीं किया जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर निकली भर्ती

Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार यानी 11 दिसंबर को वरिष्ठ अध्यापक के कई पदों पर भर्ती निकाली है. आरपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, 8 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के कुल 2129 पदों पर भर्ती की जाएगी. वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 24 जनवरी 2025 तक चलेगी. सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. परीक्षा स्थान और तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. 

कुल 2129 पद पर भर्ती

आरपीएससी ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक के कुल 2129 पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 1727 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित क्षेत्र में विभिन्न विषय पर वरिष्ठ अध्यापक के 402 पद हैं. अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र की रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थी को वांछित शैक्षणिक अर्हता होने पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए. 

आयु सीमा

माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई हैं. वहीं 40 वर्ष अधिकतम आयु सीमा है. आयु सीमा को लेकर एक नोट के मुताबिक, जो अभ्यर्थी 01 जनवरी 2026 को अधिकायु के होते हैं. उन्हें अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. 

आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी, जो 24 जनवरी 2025 तक चलेगी. वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. आवेदन करने के बाद यदि कोई अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान और आवेदन की लास्ट के बाद 10 दिन के भीतर 500 रुपये का शुल्क देकर आवेदन पत्र संशोधित कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

आवेदन शुल्क-

  • सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी- 600 रुपये
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर/ सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी- 400 रुपये
  • दिव्यांगजन- 400 रुपये
     

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सवा लाख लोगों पर 100 करोड़ रुपये बिजली बिल का बकाया, भुगतान न करने से सरकारी विभाग का भी कनेक्शन कटा