Rajasthan: बेनीवाल की धारणा है बिजली का बिल जमा मत करवाओ, नागर बोले- कार्रवाई के बाद उनका रवैया बदला

Heeralal Nagar: राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि समानता से कार्रवाई के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. कोई अधिकारी किसी तरह के दबाव में नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान बेनीवाल और ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नगर

Hanuman Beniwal: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हनुमान बेनीवाल के घर बिजली की कार्रवाई को लेकर कहा कि हनुमान बेनीवाल की शुरू से इस तरह की धारणा रही है कि बिजली का बिल जमा ही मत करो. ऐसे ही ट्रांसफार्मर ले जाओ. इस तरह के उनके रवैये पर रोक लगी है. सही काम हो रहा है उन्हें लग रहा है की यह द्वेष पूर्ण काम हो रहा है.

नागौर एमपी हनुमान बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे खिलाफ बिजली को लेकर कार्रवाई हुई है. ऊर्जा मंत्री पर भी 2 लाख का बिल बकाया है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर हीरालाल नागर ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को यह नहीं पता होता. वह आवेश में क्या कह जाते हैं उनकी खुद की वाणी पर कंट्रोल नहीं है. मंत्री के घर का बिल सरकार जमा करती है.

''बेनीवाल की धारणा रही है कि बिजली का बिल मत जमा करो''

बिल जमा करने की आखिरी तारीख 17 थी वह 7 को इसकी घोषणा कर रहे हैं. अब बिल तारीख पर जमा होगा या पहले जमा हो जाएगा. हमने सभी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हनुमान बेनीवाल की शुरू से इस तरह की धारणा रही है कि बिजली का बिल जमा ही मत करो. ऐसे ही ट्रांसफार्मर ले जाओ. इस तरह के उनके रवैये पर रोक लगी है.

चोरी कम होगी तो, मिलेगी पूरी बिजली

राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि समानता से कार्रवाई के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. कोई अधिकारी किसी तरह के दबाव में नहीं है. कोई भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी बिजली को लेकर अनियमितता करता है. उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 13 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, बहन ने पुलिस के सामने हाथ जोड़े...नहीं ले गए अस्पताल


 

Topics mentioned in this article