Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत से हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और करीब 10 लोग घायल हो गए. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घटना की सूचना पर गोगामेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों की मदद से घायलों को नोहर के उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया है. जहां घायलों का उपचार शुरू किया गया प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया.
बस स्टैंड पर ट्रोले ने मारी बस को टक्कर
गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका में उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब भादरा से नोहर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस परलीका बस स्टैंड पर सवारियां चढ़ा रही थी. इसी दरमियान नोहर की ओर से आ रहे ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर के कारण बस से उत्तर रही करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गई. घायलों में एक ही परिवार की पांच महिलाएं और एक बच्ची भी घायल हो गई है. हादसे की सूचना मिलने पर गोगामेड़ी पुलिस के अलावा नोहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकंवर, पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर सिंह पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
वहीं मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना के चलते रास्ता बाधित होने से जाम की स्थिति बन गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटना ग्रस्त ट्रॉले और बस को साइड में करवा कर यातायात सुचारु करवाया. दुर्घटना के बाद से ही मौके पर जुटी भारी भीड़ को भी नियंत्रित कर मौके से हटवाया.
दो को भेजा गया हायर सेंटर
सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से नोहर उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि 7-8 लोगों का उपचार ट्रॉमा सेंटर में जारी है. वहीं दुर्घटना में मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया दिया गया. हादसे की सूचना के बाद कई जनप्रतिनिधि और राजनीतिक संगठनों के अलावा आम लोगों की भीड़ ट्रॉमा सेंटर में जुट गई.
एएसपी राजकंवर ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में बस में सवार मोहन लाल मेघवाल निवासी चैनपुरा की मृत्यु हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए, दो की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बाकी सभी घायलों का नोहर के ट्रॉमा सेंटर में उपचार जारी है. एएसपी ने बताया कि बस और ट्रक की टक्कर के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: दौसा में 50 साल की विधवा ने नवजात को दिया जन्म, भ्रूण को कुत्ते ने खाया; महिला के पति की 15 वर्ष पहले मौत
यह वीडियो भी देखेंः