Rajasthan HCL Mine Accident: 11 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 1875 फीट नीचे लिफ्ट में फंसे 3 को बाहर निकाला, 11 अब भी बाकी

HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में स्थित एचसीएल की खदान में मंगलवार रात 8 बजे हादसा होने के बाद से तीन टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. अब तक 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि बाकी 11 लोगों को निकालने की कोशिश अभी भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खदान के बाहर जमा लोगों की भीड़.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले में मंगलवार रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान (Kolihan Mine) में बड़ा हादसा हो गया. खदान में बनी लिफ्ट का ऊपर आते वक्त अचानक रस्सा टूट गया, जिसके बाद वो करीब 1875 फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे के वक्त खदान में कोलकाता से आई विजिलेंस टीम (Kolkata Vigilance Team) के करीब 14 अधिकारी मौजूद थे. हादसे की जानकारी मिलते ही खदान में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया गया और सुबह करीब 7 बजे तक 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

देर रात भेजे गए फूड पैकेट और दवाइयां 

जिला चिकित्सकों के मुताबिक, खदान में फंसे सभी 14 लोग सुरक्षित हैं. लिफ्ट नीचे गिरने के बाद भी किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. हालांकि 2-3 लोग जख्मी हुए हैं. एक-एक करके सभी को बाहर निकाला जा रहा है. मंगलवार रात करीब 8 बजे हुए हादसे के बाद तीन टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. अभी तक कुल तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. शेष ग्यारह लोगों को बाहर निकालने के लिए भी रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन जारी है. फंसे हुए लोगों के लिए देर रात ही नीचे फूड पैकेट और कुछ दवाइयां भेज दी गई हैं. जल्द ही फंसे हुए बाकी 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

सीएम भजनलाल ले रहे पल-पल की अपडेट

राजस्थान के मुख्यमंत्री खेतड़ी की कोलिहान खदान में हुए हादसे के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. वे स्वयं पल-पल का अपडेट ले रहे हैं, और लोगों को जल्द सुरक्षित बाहर निकलने की दिशा में उचित कदम उठाने के लिए दिशानिर्देश दे रहे हैं. सीएम शर्मा ने बुधवार को एक्स पर लिखा, 'झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई. संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं.'

Advertisement

पायलट-बेनीवाल की पीएमओ से अपील

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी खदान हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की खबर चिंताजनक है. इस खदान में कई कर्मचारियों के फंसे होने की भी खबर है. मैं सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि बचाव एवं राहत कार्यों को शीघ्रता से किया जाए ताकि खदान में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकाला जा सके. लिफ्ट में मौजूद सभी लोगों की कुशलता की मैं कामना करता हूं.' वहीं कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी आएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर लिखा, 'खदान की लिफ्ट मशीन का रस्सा टूटने से एक दर्जन से अधिक लोग फंसे होने की जानकारी संज्ञान में आई है. पीएमओ और सीएमओ से अनुरोध है कि उच्च स्तरीय रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाए! मैं ईश्वर से खदान में फंसे सभी लोगों की कुशलता की कामना करता हूं!'

LIVE TV