विज्ञापन

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी में बदलेगी एडमिशन की प्रक्रिया, NEET-UG में प्राप्त अंकों के आधार पर ग्रेजुएशन में मिलेगा प्रवेश

RUHS New Admission Rule: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. अब कई कोर्स का एडमिशन NEET के जरिए किया जाएगा. वहीं कुछ कोर्स में पहले की तरह ही एडमिशन होगा. 

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी में बदलेगी एडमिशन की प्रक्रिया, NEET-UG में प्राप्त अंकों के आधार पर ग्रेजुएशन में मिलेगा प्रवेश
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Health Sciences University: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अब NEET यूजी-2025 में प्राप्त नंबर के आधार पर यहां एडमिशन मिलेगा. साथ ही फार्मेसी पाठ्यक्रम (बी.फार्म. और डी.फार्म.), पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग में प्रवेश विश्वविद्यालय लेवल से प्रवेश परीक्षा के जरिए दिया जाएगा. चिकित्सा शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में विश्वविद्यालय की विद्यापरिषद् की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई.

ऐसे मिलेगा एडमिशन...

बैठक में बताया गया कि स्नातक पाठ्यक्रम बी.एससी. नर्सिंग, बी.एससी. एमल.टी, बी.आर.टी.,  टैक्सनिक्स एवं फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश नीट-यूजी-2025 के प्राप्तांको के आधार पर दिया जाएगा. फार्मेसी प्रवेश पाठ्यक्रम (बी.फार्म. एवं डी.फार्म.) एवं पोस्ट बेसिक बी.एससी.नर्सिंग में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय स्तर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इसके लिए आयोजित की जाएगी परीक्षा

विद्यापरिषद के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए पैरामेडिकल संकाय के बी. ऑफ्थ. टैक्सनिक्स पाठ्यक्रम के प्रवेश के संबध में सुझाव दिया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा फार्मेसी संकाय के बी.फार्म. और डी.फार्म. पाठ्यक्रमों के लिए     आयोजित प्रवेश परीक्षा के जरिए इन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम बी.ऑफ्थ. टैक्सनिक्स में प्रवेश दिए जाएं. इस सुझाव के संबंध में विश्वविद्यालय स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जाने का निर्णय लिया गया.

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं फिजियोथेरेपी संकाय के स्नातक पाठ्यक्रम यथा- बी.एससी. नर्सिंग, बी.एससी. एमल.टी, बी.आर.टी., एवं फिजियोथेरेपी संकाय के बीपीटी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश नीट-यूजी के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट कम च्वाइस के आधार पर देने से विभिन्न प्रवेश  परीक्षाओं के आयोजन की बोझिल प्रक्रिया से बचा जा सकेगा तथा विद्यार्थियों पर वित्तीय भार भी कम होगा. 

पहले की तरह होगा यहां एडमिशन

विश्वविद्यालय द्वारा केवल फार्मेसी संकाय के डी.फार्म. एवं बी.फार्म. तथा नर्सिंग संकाय के पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय के बी. ऑफ्थैलेमिक टेकनिक्स पाठ्यक्रमों हेतु पहले की तरह विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में नहीं दिखे गोविंद सिंह डोटासरा, जनजातिय अनुदान मांग की चर्चा पर कांग्रेस विधायक नदारद... जोगाराम ने ली चुटकी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close