VIDEO: राजस्थान में चलते-चलते अचानक सड़क पर गिरा युवक, चली गई जान; सामान खरीदने गया था बाजार

बाजार में सामान खरीदने गए अशोक की हार्ट अटैक से मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि अशोक के घर में घर में एक मन्दिर प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक अनुष्ठान भी था. उससे पहले उसकी जान चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलते-चलते अचानक सड़क पर गिरा युवक, चली गई जान

Rajasthan Death Due To Heart Attack: अचानक आए हार्ट अटैक से हो रही मौतें थम नहीं रहीं हैं. कभी डांस करते-करते कोई गिरता है और जान चली जा रही है तो कभी सड़क-गलियों में चलते किसी की मौत हो रही है. हार्ट अटैक से अचानक हो रही मौत के काफी डरावने वाले वीडियो भी सामने आ रहे हैं. चलते-फिरते अचानक मौत की ताजा घटना राजस्थान के बालोतरा जिले से सामने आई है, जहां पर एक युवक बाजार में सामान खरीदने गया था और सड़क पर अचानक से गिरा और उसकी जान चली गई.

रिश्तेदार की शादी के लिए आया था अशोक

जानकारी के मुताबिक, बालोतरा जिले सिवाना क्षेत्र के पादरू कस्बे में युवक की सड़क पर चलते वक्त हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. पादरू कस्बे के दर्जियों का वास निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र गेबाराम तमिलनाडु में टेलर का काम करता है. हाल ही में वह अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान आया हुआ था.

मंगलवार को अशोक बाजार में समान खरीदने निकला था. इसी दौरान बाजार में सड़क पर चलते-चलते अचानक से गिर गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अशोक को इलाज के लिए पादरू पीएचसी पहुंचाया. हालांकि, वहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर बालोतरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अशोक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. 

Advertisement

चलते-फिरते हार्ट अटैक का CCTV फुटेज

बाजार में अचानक आए हार्ट अटैक से अशोक की मौत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अशोक नीली शर्ट और सफेद पैंट पहने हुए मार्केट में नजर आ रहा है. वीडियो में अशोक से आगे कुछ महिलाएं भी खड़ी हैं. इसी दौरान अशोक मुंह के बल अचानक से सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

मृतक अशोक कुमार के दो बेटे व दो बेटियां है. सभी तमिलनाडु में इनके साथ रहते हैं. 3 दिसम्बर को अशोक का तमिलनाडु की वापसी का टिकट भी था. उससे पहले उसकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि अशोक के घर में घर में एक मन्दिर प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक अनुष्ठान भी था.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

नंबर बढ़ाने के बहाने प्रिंसिपल-टीचर करते थे 56 छात्राओं से लैब में छेड़छाड़, शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई

राजस्थान में सरकारी पैसे की बर्बादी! स्कूल में 2-2 टीचर तैनात, पर पढ़ने वाला कोई नहीं... कमरे में लगे ताले