Rajasthan News: अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में ही लगातार बढ़ता तापमान लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी इजाफा देखा गया है. तेजी से बढ़ते तापमान को देखते हुए अब जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग, ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.
बढ़ती गर्मी, लू (हीट वेव) और अन्य मौसमी आपदाओं से निपटने की तैयारियों के लिए बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की गई. सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर काना राम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
स्कूलों में धूप में प्रार्थना पर रोक
हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए सभी विभाग अलर्ट मोड पर रहें और पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करें. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी विद्यालय में धूप में प्रार्थना न करवाई जाए, स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. आगामी शनिवार को हीट वेव के संबंध में स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरुक किया जाए. पशुपालन विभाग को एडवाइजरी जारी करने और दवाओं की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.
ऊर्जा विभाग और जलदाय विभाग को निर्देश
बैठक में निराश्रित पशुओं के लिए पेयजल, खेलियों की नियमित सफाई और नियमित रूप से पानी भरवाने के निर्देश भी दिए गए. ऊर्जा विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने और जलदाय विभाग को 25 अप्रैल से आईजीएनपी में पूरी तरह क्लोजर को ध्यान में रखते हुए डिग्गियों को समय रहते भरवाने के निर्देश दिए गए. चिकित्सा विभाग को ORS और आवश्यक दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें- मनरेगा श्रमिक 7 घंटे कर सकते हैं काम, टास्क पूरा कर पहले भी छोड़ सकते हैं कार्य स्थल