Rajasthan Heat Wave: जैसलमेर में 4 जून 1991 में 49.2 डिग्री सेल्सियस, 20 मई 2016 में 49 डिग्री सेल्सियस, 19 मई 2019 में 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. 27 मई को 2024 को 48.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. रात में हवा चलने की वजह से न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री गिरावट दर्ज हुई. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
नौतपा के तीसरे दिन हीटवेव का दिखा असर
नौतपा के तीसरे दिन भी हीटवेव का असर देखन को मिल रहा है. सुबह 8 बजे से ही तेज धूप का असर देखने को मिला. 12 बजे तक तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया. दोपहर में सड़कें तवे की तरह तपने लगी है. भीषण गर्मी से शहर में कर्फ्यू सा मंजर हो गया. व्यस्ततम इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. किसी ने भी इस भीषण गर्मी से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटाई.
जैसलमेर में 4 दिन लगातार 48 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार गर्मी का असर बहुत ज्यादा है. तापमान लगातार 4 दिन 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहली बार पहुंचा. साल 1991 और 2016 में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी थी. उस समय भी तापमान 48 डिग्री के पार नहीं रहा है. इस बार गर्मी ने लोगों को झुलसा रही है. 24 मई को 48.3, 25 मई को 48.0, 26 मई को 48.5 और 27 मई को 48.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
गर्मी का रेड अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गर्मी का कहर अभी भी जारी रहेगा. 28 और 29 मई का जैसलमेर में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. इसके बाद 30 मई से राहत मिलने की उम्मीद बताई जा रही है. हालांकि, मौसम सामान्य रहेगा. तेज हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिलेगी.