Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. एक तरफ जहां इस बारिश को रबी की फसलों के लिए 'अमृत' माना जा रहा है, वहीं अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ी सर्दी ने आमजन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
अलवर में बरसे ओले
राजस्थान के उत्तर-पूर्वी जिले अलवर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी थी. दोपहर होते-होते आसमान काले बादलों से घिर गया और राजगढ़, रैणी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. देखते ही देखते कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि शुरू हो गई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. अचानक बढ़ी इस गलन ने लोगों को घरों में एक बार फिर से दुबकने पर मजबूर कर दिया है.
किसानों के लिए मावठ बनी वरदान
भले ही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ हो, लेकिन किसानों के चेहरों पर इस बारिश ने खुशी की चमक बिखेर के रख दी है. रबी की फसल करने वाले किसान बेहद खुश है, क्योंकि शीतकालीन इस वर्षा यानी 'मावठ' से सरसों और गेहूं की फसलों को जबरदस्त फायदा होगा. अलवर के रैणी और राजगढ़ के किसानों का मानना है कि इस बारिश के पानी से फसल की पैदावार बढ़ेगी और दानों में चमक आएगी. हालांकि, कुछ निचले इलाकों में जहां बारिश के कारण पानी इकट्ठा हो है, वहां फसलों के नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है.
कोटा में बारिश के बीच धूं-धूं कर जली बाइक
हाड़ौती अंचल के कोटा में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा. यहां बारिश के बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. शहर में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई. चश्मदीदों के लिए यह कौतूहल का विषय रहा कि बारिश के पानी के बीच सूखी आग कैसे भड़क उठी. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इसे शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखा जा रहा है.
आगामी घंटों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में प्रदेश के कई और जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. जैसलमेर, बीकानेर, बूंदी, अलवर, नागौर, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, बारां, कोटा, झुंझुनू, भीलवाड़ा, झालावाड़, धौलपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने, बिजली कड़कने, ओले गिरने और 20 से 30 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम