Rajasthan: पटरियों पर पानी तो कहीं अंडरब्रिज में फंसी बस, पानी में बह गई कार; मूसलाधार बारिश में चौंकाने वाली तस्वीरें

Monsoon: इस बार अब तक कुल 213.4 मिमी बारिश हुई. मानसून के सीजन में अब तक औसत से 108 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान में मानसून के सीजन में अब तक औसत से 108 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. औसतन 1 जून से 12 जुलाई तक 102.4 मिमी बारिश होती है, इस बार अब तक कुल 213.4 मिमी बरसात दर्ज की जा चुकी है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बारां जिले के शाहबाद में दर्ज की गई. भारी बारिश के चलते पूरे राजस्थान से भयावह तस्वीरें भी सामने आ रही है. जोधपुर में रेल की पटरी पर पानी आने से लूणी स्टेशन काफी देर तक जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस खड़ी रही. वहीं, दो ट्रेनों का रूट बदला गया. जोधपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन इस बार सक्रिय मानसून की शुरुआत की बारिश भी लोगों के लिए आफत भरी साबित हो रही है. शहर में चांदपोल क्षेत्र के पास भूतेश्वर वंद खंड की पहाड़ियों में जलभराव के कारण न भोले के भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

15 बच्चों से भरी बस अंडरब्रिज में फंसी

वहीं, उदयपुर में रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने से स्कूली बस फंसी गई. यह मामला मावली तहसील के बोयणा गांव का है. इस बस में 15 बच्चे सवार थे. आनंद विद्या भारती स्कूल, डबोक नांदवेल की यह बस नियमित रूप से बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, लेकिन जैसे ही वह बोयणा रेलवे अंडरब्रिज से गुजरने लगी, अचानक पानी में फंस गई. अंडरब्रिज में बारिश का पानी 5 फीट तक भरा हुआ था, जिससे बस का इंजन बीच में ही बंद हो गया और बस पानी में बन्द होकर अटक गई. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश होते ही यह अंडरब्रिज तालाब में तब्दील हो जाता है. बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है. लोगों का आरोप है कि न तो जल निकासी की व्यवस्था की गई है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं.

Advertisement

भरतपुर में स्टेडियम में भरा पानी

लोहागढ़ स्टेडियम के मुख्य द्वार पर बारिश का पानी जमा हो गया है, जिससे खेलने आने वाले खिलाड़ियों को निकलने में परेशानी हो रही है. हर दिन 300 से अधिक खिलाड़ी यहां आते हैं, लेकिन उचित व्यवस्था ना होने के चलते काफी परेशान हैं. उन्होंने इस मामले में प्रशासन के रवैए पर सवाल खड़े किए हैं. स्टेडियम में 5 साल पहले 20 करोड रुपए के विकास कार्य कराए गए थे, बावजूद इसके ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं बना है.

जलभराव से हाड़ौती में लोग परेशान

वहीं, कल रात से कोटा समेत हाड़ौती क्षेत्र में भी मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही है. कोटा के अनंतपुरा ,देवली अरब क्षेत्र में जल भराव हो जाने से क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं. देवली अरब में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जल भराव होने से विद्यार्थियों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करके पढ़ाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बीसलपुर बांध में टूटेगा 21 साल का रिकॉर्ड! जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी
 

Topics mentioned in this article