सवाई माधोपुर में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आए एक परिवार के 9 लोग; 14 वर्षीय लड़की की मौत

परिवार के सदस्य घर में टीवी देख रहे थे. तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली घर पर गिर गई. हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: सवाई माधोपुर में रविवार को एक बार फिर मौसम का मिज़ाज़ बदला और करीब 50 मिनट जोरदार बारिश हुई है. इसके बाद पुराने शहर के मुख्य बाजार में बेहताशा पानी बहता नजर आया. इसके अलावा गंगापुसिटी क्षेत्र के बामनवास उपखण्ड क्षेत्र में बिजली गिरने से 9 लोग झुलस गए और एक बालिका की मौत हो गई. करीब 50 मिनट की बारिश ने एक घंटे में ही हर तरफ पानी ही पानी कर दिया.

अस्पताल परिसर में भऱा पानी

बारिश के बाद एक बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई. तेज बारिश के चलते पुराने शहर मुख्य बाजार में दुकानों में पानी भर गया. सवाई माधोपुर जिला अस्पताल परिसर में भी पानी ही पानी नजर आया. तेज मेघ गर्जना के साथ नगर परिषद कार्यालय पर भी बिजली गिर गई, जिससे एक बारगी भय का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान नगर परिषद कर्मचारी भयभीत नजर आए. वहीं, गंगापुर सिटी के बामनवास इलाके में बिजली गिरने से एर बच्ची की मौत हो गई. 

आकाशीय बिजली की चपेट आया पूरा परिवार

जानकारी के मुताबिक, परिवार के सदस्य घर में टीवी देख रहे थे. तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली घर पर गिर गई. हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. बिजली गिरने से टीवी ब्लास्ट हो गया. घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बामनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं 3 गंभीर घायलों को गंगापुर सिटी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने मृत बालिका के परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को ​एक्टिव कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान के कोटपूतली में मोटर उतारने के लिए कुएं में उतर रहा था किसान, रस्सा टूटा; गिरने से हुई मौत 

Jaipur Rain: जयपुर में 2 घंटे की मूसलाधार बारिश सड़कें बन गईं दरिया, राजधानी में चारों तरफ पानी ही पानी

Advertisement