Mount Abu News: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार (29 दिसंबर) को पारा 1 डिग्री तक पहुंच गया. इसी के साथ पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का असर भी देखने को मिला. गुरुशिखर, देलवाड़ा, अचलगढ़ और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. तड़के सुबह कई इलाकों में ओस जमने से पेड़-पौधों और गाड़ियों की छतों पर सफेद परत नजर आई. दूसरी ओर, लगातार गिरता पारा पर्यटकों को रोमांचित करता है. पर्यटन स्थलों का आकर्षण टूरिस्ट को खूब लुभा रहा है. देश के कई हिस्सों से भारी तादाद में सैलानी माउंट आबू में पहुंच रहे हैं और सर्द मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
व्यापारियों के चेहरे पर रौनक
नक्की लेक, टॉड रॉक, हनीमून प्वाइंट और सनसेट प्वाइंट पर सुबह से ही पर्यटकों की चहल-पहल बनी रही. लोग ऊनी कपड़ों में सेल्फी लेते, गरम चाय-कॉफी और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेते नजर आए. सर्दी के चलते स्थानीय बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. ऊनी कपड़ों, जैकेट, मफलर और टोपी की मांग में इजाफा हुआ है. होटल और गेस्ट हाउस में बुकिंग अच्छी चल रही है, जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिले हुए हैं. वीकेंड और नए साल के आसपास पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.
आम जनजीवन प्रभावित, तापमान में गिरावट रहेगी जारी
हालांकि कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. सुबह-शाम ठंड अधिक होने के कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना बनी हुई है. ऐसे में माउंट आबू में ठंड का यह दौर फिलहाल जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः सरिस्का का न्यू ईयर से पहले सैलानियों को सरप्राइज, अचानक सामने आई बाघिन ST-9, कैमरे में कैद हुई शाही चाल