Rajasthan: होली और जुम्मे की नमाज हुई एक साथ, हिंदू-मुसलमानों ने पेश किया मिसाल

होली और जुम्मे की नमाज दोनों त्योहार एक ही दिन होने की वजह से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. लेकिन इस बीच हिंदू और मुसलमानों ने आपसी सौहार्द का परिचय भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली और नमाज एक साथ

Rajasthan News: देश में होली का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है. चारों ओर होली के रंगों के साथ लोगों में उत्साह दिख रहा है. वहीं रमजान का पाक महीना भी चल रहा है ऐसे में शुक्रवार (14 मार्च) को होली का त्योहार और जुम्मे की नमाज का आयोजन एक साथ था. एक साथ दोनों त्योहार होने की वजह से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. लेकिन इस बीच हिंदू और मुसलमानों ने आपसी सौहार्द का परिचय भी दिया है. जहां एक ओर कई शहरों में होली खेली गई. वहीं दूसरी ओर जुम्मे की नमाज की भी अदायगी की गई.

होली की वजह से जुम्मे की नमाज को लेकर फैसला किया गया था कि यह दोपहर 1.30 बजे न होकर दोपहर 2 बजे की जाएगी. ऐसे में दोनों धर्मों ने त्योहार को शांति पूर्वक मनाया है.

एक तरफ होली की मस्ती दूसरी ओर नमाज की अजान

डीडवाना में भी आज दोनों धर्मों के पर्वों को शांतिपूर्वक मनाया गया. डीडवाना शहर में एक ओर धूमधाम से रंग गुलाल के साथ होली खेली गई, तो वहीं दूसरी ओर जुम्मे की नमाज भी अदा की गई. इस मौके पर एक ओर रंग गुलाल उड़ते रहे और होली के मस्ती भरे गीत गूंजते रहे तो दूसरी ओर अज़ान की सदाएं भी गूंजती रही.

इसके अलावा भी कई जिलों में होली और जुम्मे को लेकर बवाल की संभावना जाताई जा रही थी. लेकिन सभी जगह माहौल शांत दिखा.

Advertisement

आपको बता दें कि आज होली व रमज़ान का जुम्मा होने से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. लेकिन डीडवाना के लोगों ने अपना सदियों पुराना सौहार्द का परिचय देते हुए सादगी से अपने अपने त्यौहार व परंपरा मनाई. इस मौके पर शहर की अनेक मस्जिदों में सामूहिक रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की और मुल्क में अमन चैन शांति और भाईचारा की दुआएं मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर जुम्मे की मुबारकबाद दी.

यह भी पढ़ेंः Holi 2025: करौली में होली के दिन चांदी के हिंडोले में झूलते हैं मदनमोहन जी, रियासतकालीन परंपरा

यह वीडियो भी देखेंः

Topics mentioned in this article