Rajasthan: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने राज्य की तमाम कॉलोनियों की आरक्षित दरों में 8% से लेकर 44% तक की बढ़ोतरी की है. जयपुर में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया है. वाटिका योजना की दरें 4,890 से बढ़कर 7,045 रुपए प्रति वर्गमीटर हो गई हैं. प्रताप नगर योजना में दरें 19,465 से बढ़कर 23,870 रुपए प्रति वर्गमीटर हो गई हैं. मानसरोवर योजना में 33,315 से बढ़कर 41,095 रुपए और इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा में 19,395 से 23,850 रुपए प्रति वर्गमीटर तक की बढ़ोतरी की गई है.
8-9% तक की दरें बढ़ाई गई
जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा और उदयपुर की योजनाओं में भी 8% से 9% तक की दरें बढ़ाई गई हैं. जोधपुर की बड़ली योजना में दरें 4900 से बढ़कर 5320 रुपए और विवेक विहार में 26,255 से 28,490 रुपए हो गई हैं. उदयपुर की गोवर्धन विलास योजना की दरें 21,370 से 23,190 रुपए प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं.
अलवर में 7380 रुपए हुआ
अलवर की बी-10 योजना में दरें 6800 से बढ़कर 7380 रुपए और भिवाड़ी की अरावली विहार योजना में 9250 से 10,040 रुपए कर दी गई हैं. अजमेर की किशनगढ़ योजना में दरें 11,025 से बढ़ाकर 11,965 रुपए प्रति वर्गमीटर की गई हैं.
यह भी पढ़ें: पत्नी को वश में करने के लिए तांत्रिक ने मांगा बच्चे का कलेजा और खून, चाचा ने 6 साल के भतीजे को मार डाला