Rajasthan Teacher Protest News: राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज यानि मंगलवार को सीकर जिला मुख्यालय से सैकड़ों शिक्षक अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर के लिए पैदल मार्च किया. जहां से सीकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने से शिक्षकों का पैदल मार्च जयपुर के लिए शुरू हुआ, जो सिल्वर जुबली रोड, बजरंग कांटा, बाइक डिपो तिराहा, कृषि मंडी रोड होते हुए जयपुर की ओर बढ़ा.
2 जून को महापड़ाव की चेतावनी
इस मार्च को लेकर शिक्षक संघ शेखावत के जिला अध्यक्ष विनोद पूनिया और महिला विंग की अध्यक्ष संतोष ढाका ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षक अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर पहुंचेंगे. जिसका सिलसिला 1 जून तक चलेगा. साथ ही 2 जून को शिक्षकों के सभी वर्गों के साथ महापड़ाव की चेतावनी दी.
ये है शिक्षकों की 11 सूत्री मांगे
शिक्षकों की लंबित11 सूत्री मांगों के अंतर्गत स्थानांतरण नीति लागू करने, OPS लागू करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा सहित अन्य मांगों के लिए प्रदेश में इस पर रोक लगाने की मांग और शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती करने सहित अन्य मांगे है. जिन्हें लेकर सरकार को चेताया जाएगा. शिक्षक संघ शेखावत जिलाध्यक्ष विनोद पूनिया ने जयपुर कूच को लेकर बताया कि अगर सरकार शिक्षकों की लंबित मांगे नहीं मानती है तो यही सरकार को घुटनों पर लाने का काम करेंगे.
राजस्थान शिक्षक संघ के नेतृत्व में हो रहा पैदल कूच
बता दें कि शिक्षकों की 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के नेतृत्व में शिक्षक जयपुर के लिए पैदल कूच करेंगे. 27 मई को सीकर, दौसा, टोंक और किशनगढ़ से शिक्षक पैदल यात्रा शुरू करेंगे और 2 जून को जयपुर में प्रदर्शन करेंगे. उनकी प्रमुख मांगों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण, डीपीसी, और अन्य शामिल हैं.