Rajasthan: कांवड़ लेने गया पति, पत्नी प्रेमी के साथ फरार; जेवर और पैसे साथ ले गई

Rajasthan: अलवर में कांवड़ लेने गए एक व्यक्ति की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई.पति ने रैणी पुलिस थाने में केस दर्ज कराया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan: रैणी थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 जुलाई को पति कांवड़ लेने गया था. घर में उसके पिता, बेटी और पत्नी थी. उसकी पत्नी डेरा गांव के एक युवक से बात करती थी. उसके साथ भाग गई. पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया कि उसके पिताजी चलने-फिरने में असमर्थ हैं, जिसके कारण बिस्तर पर रहते हैं. उसकी पत्नी बेटी को पिता के पास छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. 

फोन पर पिता ने बेटो को दी जानकारी 

उसकी पत्नी जब काफी देर तक घर नहीं आई तो उसके पिताजी ने फोन कर बताया कि तेरी पत्नी घर पर नहीं है. कई जगह तलाश की. लेकिन,  कुछ पता नहीं चला. बाद में पता चला वह अपने प्रेमी संग घर से भाग गई है. उस समय वह कांवड़ के साथ दिल्ली में था. सूचना पर कांवड़ को अन्य साथियों के पास छोड़कर गांव आ गया. तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी फोन पर बात करती थी. उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. 

Advertisement

घर में रखे रुपए और गहने साथ ले गई 

महिला अपने साथ घर से चांदी की कनकती, चांदी की साठ, चांदी की पायजेब, सोने का मंगलसूत्र, सोने की झूमकी, सोने के कुंडल, सोने का नाक का कांटा और 1 लाख 50 हजार रुपये नगदी ले गई. नगदी कांवड़ के बाद आयोजित कार्यक्रम के लिए रखे हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच डीएसपी मनीषा मीना को सौंपी है. 

Advertisement