विज्ञापन
Story ProgressBack

IAS-IPS Transfer: 17 IAS अधिकारियों के बाद 7 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेश में 17 IAS और 7 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है.

IAS-IPS Transfer: 17 IAS अधिकारियों के बाद 7 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में 17 IAS-7 IPS ट्रांसफर

Rajasthan IAS-IPS Transfer: राजस्थान में लगातार कई प्रशासनिक फेरबदल हो रहे हैं. हाल ही में कई IAS, IPS, सचिवों का ट्रांसफर किया गया था. वहीं, 1 फरवरी को एक बार फिर राजस्थान सरकार ने IAS और IPS अधिकारियों का तबादला किया है. पहले 17 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी. वहीं, अब 7 IPS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई है.

भजन लाल सरकार के आने के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. बता दें जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है. इससे पहले प्रदेश सरकार ने पूरे राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों के ताबदले किये जा रहे है. गुरुवार देर रात हुए आईएएस के तबादले में राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार के साथ-साथ राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह भी शामिल हैं.

बता दें, जिन 7 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. वह सभी अधिकारी पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा में थे.

ट्रांसफर हुए IPS अधिकारियों के लिस्ट

1. अमित जैन
नवीन पद-
सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त जायल, जिला नागौर

2. शाहीन सी.
नवीन पद-
सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त सीकर, जिला सीकर

3. रमेश
नवीन पद-
सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त सदर, जिला बीकानेर

4. प्रशांत किरण
नवीन पद- सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त राजगड, जिला चुरू

5. बी आदित्य
नवीन पद- सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त श्रीगंगानगर, जिला श्रीगंगानगर

6. अभिषेक अंडासु
नवीन पद- सहायक पुलिस आयुक्त, पूर्व जोधपुर आयुक्तालय

7. मनीष कुमार
नवीन पद- सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त मावली, जिला उदयपुर

राजस्थान के 17 IAS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

1. सुबीर कुमार
वर्तमान पद-
 प्रमुख सचिव, माननीय राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर

2. भवानी सिंह देथा
वर्तमान पद-
 प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- प्रमुख शासन सचिव, आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग, राजस्थान, जयपुर

3. विकास सीतारामजी भाले
वर्तमान पद- 
प्रमुख शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें (ई. एस. आई.) विभाग, राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गौ-पालन विभाग, राजस्थान, जयपुर

4. पृथ्वी राज
वर्तमान पद- 
शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें (ई. एस. आई.) विभाग, राजस्थान, जयपुर

5. पूर्ण चन्द्र किशन
वर्तमान पद-
 शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार, आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर 
नवीन पद- शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग, राजस्थान,जयपुर

6. गौरव गोयल
वर्तमान पद- 
शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन, सामग्री विभाग, राजस्थान जयपुर
नवीन पद- सचिव, माननीय राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर

7. विजय पाल सिंह
वर्तमान पद-
 प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर
नवीन पद- आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर

8.  रश्नि गुमा
वर्तनाम पद- 
निदेशक एवं पदेन शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग) राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान, जयपुर

9.  विश्राम मीणा
वर्तमान पद -
 विशेषाधिकारी, जयपुर ग्रामीण
नवीन पद- निदेशक एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग) राजस्थान, जयपुर

10.  नेहा गिरि
वर्तमान पद- 
विशिष्ट शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- प्रबंध निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड, राजस्थान, जयपुर

11. अनुपमा जोरवाल
वर्तमान पद- 
प्रबंध निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड, राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर

12. मुकुल शर्मा
वर्तमान पद-
 निदेशक, सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर, सर्किट हाउस, जयपुर
नवीन पद- संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान, जयपुर

13. सुरेश कुमार ओला
वर्तमान पद-
 आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर
नवीन पद- निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान, जयपुर

14.  प्रियंका गोस्वामी
वर्तमान पद-
 अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन, राजस्थान जयपुर
नवीन पद- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, राजस्थान, जयपुर

15.किशोर कुमार
वर्तमान पद-
 संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- निदेशक सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर, सर्किट हाउस एवं नियंत्रक एवं पदेन संयुक्त सचिव, स्टेट मोटर गैराज विभाग, जयपुर

16. डॉ. महेन्द्र खड़गायत
वर्तमान पद-
 निर्देशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर
नवीन पद- निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, राजस्थान जयपुर

17. गिरधर
वर्तमान पद- 
संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, विभाग राजस्थान, जयपुर
नवीन पद- संयुक्त शासन सचिव, उर्जा विभाग, राजस्थान, जयपुर

इन तीन अधिकारियों को मिला है अतिरिक्त कार्यभार

1. भवानी सिंह देथा-
वर्तमान पद- 
प्रमुख शासन सचिव, आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग, राजस्थान, जयपुर
प्रभार में क्या मिला- प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान, जयपुर

2. राजन विशाल
वर्तमान पद-
 शासन सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, राजस्थान, जयपुर 
प्रभार में क्या मिला- शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, राजस्थान, जयपुर

3. मुकुल शर्मा
वर्तमान पद-
 संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान, जयपुर
प्रभार में क्या मिला- प्रबन्ध निर्देशक, राजसीको, जयपुर प्रबन्ध निदेशक

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में बन रहे EVM, बेंगलुरु से पहुंचे 11 इंजीनियर; हर रोज 15 मशीन हो रही तैयार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan: चिकित्सा मंत्री ने स्वस्थ विभाग की थपथपाई पीठ, टीबी मुक्त हुई राजस्थान की 586 ग्राम पंचायत
IAS-IPS Transfer: 17 IAS अधिकारियों के बाद 7 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
3 coaches of Magadi derailed and overturned, rail route between Alwar and Mathura disrupted
Next Article
Railway Accident: मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे, 8 घंटे बाद ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू
Close
;