राजस्थान में 5 आईएएस के ट्रांसफर, जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त का तबादला; इन विभागों में भी हुए बदलाव

Rajasthan News: आईएएस मंजू राजपाल, आनंदी, बाबूलाल गोयल और राकेश शर्मा का ट्रांसफर किया गया है. पदस्थापन के इंतजार में चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जिम्मा सौंपने के साथ ही डॉ. ओम प्रकाश बैरवा का तबादला रद्द किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IAS Transfer List: राजस्थान सरकार ने बुधवार (24 दिसंबर) को आईएएस (IAS) के 5 अधिकारियों के तबादले संबंधी आदेश जारी किए. जबकि एक आईएएस का तबादला रद्द किया है. कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए. इसके तहत, मौजूदा जेडीसी आईएएस आनंदी का तबादला रजिस्ट्रार (सहकारिता) के पद पर किया गया है. केंद्रीय डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जेडीसी पद पर पोस्टिंग दी गई है. गौरतलब है कि आईएएस महाजन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे.

जनसंपर्क विभाग के आयुक्त होंगे राकेश शर्मा 

इसी तरह जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा का तबादला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त और संयुक्त शासन सचिव के पद पर किया गया है. सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल अब कृषि एवं उद्यानिकी, पंचायती (कृषि) विभाग और राज्य बीज निगम लिमिटेड की शासन सचिव होंगी. वहीं, देवस्थान विभाग के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर किया गया है. 

डॉ. ओम प्रकाश बैरवा का ट्रांसफर रद्द

साथ ही आईएएस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा का ट्रांसफर रद्द किया गया है. पिछले महीने 21 नवंबर को कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त पद बैरवा का ट्रांसफर राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर के पद पर किया गया था. आदेश के मुताबिक, आईएएस बैरवा का ट्रांसफर तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है. 

यह भी पढ़ेंः अरावली पर सरकार का बड़ा फैसला, नए खनन की नहीं होगी इजाजत