Students Union Election Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव से जुड़े मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से बुधवार को कोर्ट में एक जवाब पेश किया गया था, जिसमें चुनाव कराने से इनकार किया गया था. अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि आप छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं करवाना चाहते.? सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव मौलिक अधिकार नहीं है.
अदालत ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब सांसद एवं विधायक (MP-MLA) के चुनाव हो सकते हैं, तो छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं हो सकते. इस मामले में अगली अंतिम सुनवाई 22 अगस्त को निर्धारित की गई है. यह सुनवाई याचिकाकर्ता जय राव की याचिका पर जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ द्वारा की जा रही है.
किरोड़ी लाल मीणा ने क्या कहा ?
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए, लेकिन कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई करनी पड़ती है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जाते समय उनके ऊपर लाठीचार्ज करवाया था. उन्होंने कहा कि सरकार कोर्ट में अपना निर्णय सुना चुकी है लेकिन मेरा मानना है कि सरकार को अशोक गहलोत वाली गलती नहीं दोहरानी चाहिए. मुझे तो सरकार कहेगी वो कहना पड़ेगा, जाएं तो कहां जाएं ?
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'चीटिंग गैंग' का ख़ात्मा करने वाले ADG वीके सिंह? होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित