Rajasthan: 'कोर्ट से समाधान नहीं निकला तो सड़कों पर निकलेंगे' SI पेपर लीक मामले पर बोले हनुमान बेनीवाल 

बेनीवाल ने जोजरी नदी में लंबे समय से बने प्रदूषण को लेकर भी सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या पर अब तक दोनों ही बड़ी पार्टियों ने केवल राजनीति की है. लेकिन आरएलपी अब मैदान में है और किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने का संकल्प ले रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नगौर सांसद हनुमान बेनीवाल

Hanuman Beniwal: नागौर सांसद और आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल रविवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि SI भर्ती पेपर लीक मामले पर चल रही सुनवाई को लेकर बेनीवाल ने कहा कि अब यह देखना होगा कि हाईकोर्ट इस पर क्या निर्णय लेता है. यदि कोर्ट के निर्णय से भी समाधान नहीं निकलता है तो आरएलपी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी. एक लाख से अधिक युवाओं को लेकर नई दिल्ली में राजधानी का घेराव किया जाएगा. 

वोटों की चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग की सफाई पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग खुद थोड़ी कहेगा कि वोटों की चोरी की जा रही है. उन्होंने प्रदेश में विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाए और कांग्रेस पर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोटो की चोरी और संविधान बचाओ के मुद्दे उठा रही है लेकिन पेपर लीक से लेकर अग्निवीर सहित कई अहम मुद्दों पर विपक्ष मौन है.

जोजरी नदी के प्रदूषण पर सरकार पर हमला बोला

बेनीवाल ने जोजरी नदी में लंबे समय से बने प्रदूषण को लेकर भी सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या पर अब तक दोनों ही बड़ी पार्टियों ने केवल राजनीति की है. लेकिन आरएलपी अब मैदान में है और किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने का संकल्प ले रही है. 

''धनखड़ इस्तीफा देने के बाद चुप हैं''

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर उन्होंने कहा कि धनखड़ इस्तीफा देने के बाद चुप हैं, लेकिन देश यह जानना चाहता है कि आखिर उन्हें जिस तरीके से हटाया गया, उसका असली कारण क्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि धनखड़ खुद भले ही चुप हों, लेकिन यह लोकतंत्र से जुड़ा बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए और देशवासियों को यह अधिकार है कि उन्हें सही तथ्य पता चलें .

Advertisement

यह भी पढ़ें- पटवारी परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, दो परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए डमी कैंडिडेट