राजस्थान: जयपुर में SMS अस्पताल के बाहर मिला अवैध हथियार, ऑपरेशन आग के तहत हुई आरोपी की गिरफ्तारी

सवाई मान सिंह अस्पताल के बाहर से अवैध हथियार बरामद हुआ है. एक युवक ट्रॉमा सेंटर के सामने अपने बैग में देशी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस रखकर घूम रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सवाई मान सिंह अस्पताल (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के बाहर से अवैध हथियार बरामद हुआ है. एक युवक ट्रॉमा सेंटर के सामने अपने बैग में देशी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस रखकर घूम रहा था. शक होने पर एसएमएस थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. हाल ही में SMS हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद से ही पुलिस अलर्ट पर थी.

आपरेशन 'आग' के तहत कार्रवाई

जयपुर पूर्व पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने, बेचने वाले व बदमाश अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे आपरेशन 'आग' के तहत सभी थानाधिकारियों को कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिये गये.

Advertisement

दौसा का रहने वाला है आरोपी

ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी आरपीएस और सहायक पुलिस आयुक्त गाँधीनगर जयपुर पूर्व नारायण कुमार बाजिया आरपीएस के दिशा निर्देशन में धर्मेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना एसएमएसएच जयपुर पूर्व के में नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के विरुद्ध आसूचना संकलन कर सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से हथियार रखने वालो के खिलाफ थाना एसएमएसएच इलाके में ट्रोमा अस्पताल के सामने से कार्रवाई करते हुए आरोपी तरुण तेजपाल सिंह (20 साल) जो इन्द्ररा कालोनी मोटलुका रोड महुवा पुलिस थाना महुवा जिला दौसा में रह रहा है उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गये. 

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना एसएमएसएच में मुकदमा नं. 68/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया. गिरफ्तार आरोपी से अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के बारे में गहन अनुसंधान जारी है.

Advertisement

(जयपुर से जशराज की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ेंः जयपुर में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, 17 लाख की ठगी करने वाले गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार