Rajasthan: जालोर में 21 साल की युवती ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं, मृतका के पिता सुरेंद्रचंद्र पुत्र खसाराम सुथार की लिखित रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jalore News: जालोर शहर की मानपुरा कॉलोनी में शनिवार शाम करीब 5 बजे एक 21 साल की युवती ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका का  शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है .पुलिस ने जानकारी दी है कि रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है.

कमरे की छत पर लगे हुक से लगाई फांसी 

शहर कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका ममता (21) पुत्री सुरेशचंद्र सुथार थी, जिसने रविवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच घर के एक कमरे में छत में लगे हुक से कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर शहर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके.

Advertisement

मृतका के पिता ने दी शिकायत 

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं, मृतका के पिता सुरेंद्रचंद्र पुत्र खसाराम सुथार की लिखित रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा युवती के मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान की भी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित कारण का पता लगाया जा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में होंगे बदलाव, डोटासरा बोले- जिस दिन विधानसभा जाऊंगा सब पता चल जाएगा